ऊंचा सुनने वालों में डिमेंशिया का खतरा
अगर उम्र बढ़ने के साथ ही कम सुनने या ऊंचा सुनने की समस्या शुरु हो जाती है तो यह आपके दिमाग के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि ऊंचा सुनना न सिर्फ अपनेआप में एक समस्या है बल्कि यह डिमेंशिया का लक्षण भी हो सकता है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक जो लोग उम्र के साथ-साथ अधिक ऊंचा सुनने के आदी होते हैं उन्हें दिमाग से जुड़ी समस्याओं और कमजोर याददाश्त की समस्या ज्यादा होती है।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर प्रतिभागियों की सुनने की क्षमता और उनके मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन करके यह निष्कर्ष निकाला है।
शोधकर्ता डॉ. फ्रैंकलिन के अनुसार, ''हमने अपने अध्ययन में पाया कि सुनने की क्षमता घटने से पहले और बाद में दिमाग के आकार में बदलाव देखा गया है। हमने पाया कि जिन वयस्कों को सुनने में उम्र के साथ अधिक दिक्कत होती है, उनके दिमाग का आकार दूसरों की अपेक्षा लगातार घटता है।''
शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने पिछले दस सालों में प्रतिभागियों के दिमाग का एमआरआई स्कैन का अध्ययन करके यह निष्कर्ष निकाला है।
Source: डेली मेल
Read More Health News In Hindi

Source: ओन्ली माई हैल्थ सम्पादकीय विभाग Feb 04, 2014
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।