
Jagran New Media और OnlemyHealth.com द्वारा 05 मार्च, 2023 को दि ललित, नई दिल्ली में हेल्थकेयर हीरोज कॉन्क्लेव और अवार्ड्स 2023 के तीसरे संस्करण का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मकसद स्वास्थ्य--तकनीक और वेलनेस को लार लोगों को जागरूक करना और लोगों के लिए इस फील्ड में काम कर रही हस्तियों को सम्मानित करना था। कार्यक्रम में समाज और स्वास्थ्य कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड शो और कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत Sri Sri Ravi Shankar गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। Healthcare Heroes Awards 2023 को डाबर वैदिक द्वारा प्रायोजित किया गया और इंस्टाशील्ड और पिरामल फाइनेंस इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक थे।
Jagran New Media और OnlemyHealth.com द्वारा आयोजित Healthcare Heroes Awards 2023 के तीसरे संस्करण के दौरान मानसिक स्वास्थ्य, फिट इंडिया आइकन, फिट मॉम्स, होलिस्टिक वेलनेस समेत 9 अलग-अलग क्षेत्रों में अपने काम से लोगों की सेवा करने वाले और अलग पहचान बनाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक लीडर गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के साथ भारतीय पहलवान, अभिनेता, हेल्थ गुरु और मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित संग्राम सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
9 कैटेगरीज में ये 25 हेल्थ केयर हीरोज रहे विजेता- Winners Of The Healthcare Heroes 2023
Healthcare Heroes 2023 के तीसरे संस्करण में 9 अलग-अलग कैटेगरीज में उत्कृष्ट काम करने वाले हेल्थ केयर हीरोज को सम्मानित किया गया। आइये देखते हैं पूरी लिस्ट-
1. मेंटल हेल्थ- Mental Health
नॉमिनीज
वंदना गोपीकुमार- फाउंडर Banyan (मानसिक रूप से बीमार और निराश्रित महिलाओं के लिए घर)
सुमित्रा गरगई, एकजुट की सदस्य, ग्रामीण भारत में मानसिक बीमारियों के लिए उत्कृष्ट काम
Air CMDE (DR) संजय शर्मा (retd), ATHI -Association, भारत में ट्रांसजेंडर हेल्थ के लिए उत्कृष्ट कार्य के संस्थापक अथी -सोसिएशन
स्वरुप सावानुर, मेंटल हेल्थ स्पोर्ट्स कोच
विजेता
सुमित्रा गरगई, एकजुट की सदस्य, ग्रामीण भारत में मानसिक बीमारियों के लिए उत्कृष्ट काम
इसे भी पढ़ें: Healthcare Heroes 2023: समारोह में सेहत से जुड़े कई विषयों पर हुई चर्चा, श्री श्री रविशंकर ने दिया खास संदेश
2. होलिस्टिक वेलनेस- Holistic Wellness
नॉमिनीज
हर्षवर्धन और सुबाह सराफ, संस्थापक - सत्विक मूवमेंट
शिंटो मैथ्यू, गुरु और कलरी केंद्रम के संस्थापक
डॉ. अंजू शर्मा, साउंड थेरेपी मास्टर, TEDX स्पीकर और लेखक
डॉ. सौम्या प्रभात जती, MBBS & AFIH
विजेता
डॉ. अंजू शर्मा, अरोमा हीलिंग थेरेपी, साउंड हीलिंग थेरेपी और भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य उपचार के माध्यम से लोगों को ठीक करने के उनके योगदान के लिए।
3. प्रकृति के साथ पोषण- Nurture with Nutrition
नॉमिनीज
रोशनी सांगवी उर्फ द वेगन खलेसी, पहले भारतीय वीगन बिकनी एथलीट
कृषी अशोक, मसाला लैब: द साइंस ऑफ इंडियन कुकिंग (पेंगुइन) के लेखक
डॉ. नंदिता अय्यर, मेडिकल डॉक्टर
विजेता
रोशनी सांगवी उर्फ द वेगन खलेसी, पहले भारतीय वीगन बिकनी एथलीट
4. फिट इंडिया आइकॉन- Fit India Icons
नॉमिनीज
वरुण सिंह भाटी, भारतीय पैरा एथलीट
दिनेश मोहन, युवा वरिष्ठ पुरुष रैंप मॉडल और कलाकार
भागवानी देवी डागर, 93 वर्षीय महिला एथलीट
विजेता
वरुण सिंह भाटी, पैरा-एथलीट हाई जम्पर और अर्जुन अवार्डी, ने फिट इंडिया आइकन के लिए पुरस्कार जीता। इसके अतिरिक्त, भगवानी देवी डागर ने फिट इंडिया आइकन श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विजेता रहीं।
5. आउट ऑफ द बॉक्स फिटनेस सॉल्यूशन- Out Of The Box Fitness Solutions
नॉमिनीज
डॉ. विकी कपूर, IUKMF ShtruNashak System के निर्माता
सोहिनी सिंह, एरियल सिल्क्स विशेषज्ञ
दीपक माली, पार्कौर फ्रीरनर
विजेता
डॉ. विकी कपूर, IUKMF ShtruNashak System के निर्माता
6. बॉडी पॉजिटिविटी- Body Positivity
नॉमिनीज
Neelakshi @plumptopretty
Diksha singhi @alwaysalittlextra
Preeti dsouza, प्लस साइज बेली डांसर @preetibellydance
विजेता
दीक्षित सांघी को ब्यूटी स्टीरियोटाइप को तोड़ने और प्लस-साइज की फिटनेस और शरीर की सकारात्मकता की वकालत करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें: डिजिटल वर्ल्ड ने कैसे बदली हेल्थ केयर की तस्वीर, Healthcare Heroes Awards 2023 में एक्सपर्ट्स ने की चर्चा
7. हेल्थ-टेक इनोवेशन- Innovation In Health-Tech
नॉमिनीज
Sanketlife2.0
खुशी बेबी
Insane AI, अनुराग मुंधाडा
Flexnest, रिया आनंद सिंह और रौनक
विजेता
खुशी बेबी
8. फिट मॉम- Fit Moms
नॉमिनीज
अनुप्रिया कपूर @anupriyakapur
रूपसिखा बोराह देओरी @fitmomrini
आलिया फारूक
विजेता
आलिया फारूक इस साल के हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड्स में फिट मॉम्स कैटेगरी की विजेता रहीं। वह कश्मीर की पहली सर्टिफाइड महिला फिटनेस ट्रेनर हैं।
9. सेक्सुअल वेलनेस
नॉमिनीज
That Sassy Thing, सची मल्होत्रा
Love Depot, TKK हेल्थकेयर
Sangya प्रोजेक्ट
विजेता
That Sassy Thing, सची मल्होत्रा
इसे भी पढ़ें: Healthcare Heroes Awards 2023: खुद से हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने का कमिटमेंट करें, बोले श्री श्री रविशंकर
एडिटर चॉइस और अन्य कैटेगरी में अवार्ड विजेता- Editor's Choice And Other Awardees
1. कैंसर रोकथाम और देखभाल में उत्कृष्ट योगदान- जीएस नवीन कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा
2. आउटस्टैंडिंग लीडर ऑफ द ईयर- सीएस जाधव, इंस्टाशील्ड के सीईओ
3. आईवीएफ लीडर ऑफ द ईयर- डॉ. मनिका खन्ना
4. मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- डॉ. भरत वाटवानी
5. पोषण में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- नताशा दीदी
6. फिटनेस को बढ़ावा देने में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- चंदगीराम अखाड़ा
7. सेल्फ लव ,मूवमेंट में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- तनवी गीता रविशंकर
8. बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- डॉ. सैयद मुजाहिद हुसैन, बाल रोग विशेषज्ञ
9. फिटनेस को बढ़ावा देने में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- गुनजान तनेजा
10. स्पोर्ट्स मेडिसिन में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- डॉ. मनन वोहरा, आर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर
11. होलिस्टिक वेलनेस के लिए संपादक की पसंद- डॉ. सौम्या ए प्रभात जती
12. फेस योग में संपादक की पसंद उत्कृष्ट योगदान- मानसी गुलाटी
13. फिट जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए संपादक की पसंद- कुमार किशलय राय