Healthcare Heroes Awards 2023: खुद से हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने का कमिटमेंट करें, बोले श्री श्री रविशंकर

Healthcare Heroes Awards 2023 में श्री श्री रविकंशर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जुड़ें। गुरुजी ने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में बात की-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 06, 2023 12:20 IST
Healthcare Heroes Awards 2023: खुद से हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने का कमिटमेंट करें, बोले श्री श्री रविशंकर

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Healthcare Heroes Awards 2023 in Hindi: कल यानी  05 मार्च 2023 को Healthcare Heroes Awards का तीसरा संस्करण दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया गया था। इस साल की थीम Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards थी। यह इवेंट में उन हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित किया गया, जो अपने काम और अपनी टेक्नोलॉजी की बदौलत देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं और सेहतमंद रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस अवार्ड शो का प्रस्तुतकर्ता Dabur Vedic Tea था और सह-प्रस्तुतकर्ता Insta sheild और Piramal Finance था। 

इस बार Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards में एक अलग ही माहौल देखने को मिला, क्योंकि इस बार वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत Sri Sri Ravi Shankar गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इस इवेंट के साथ जुड़े थें। आपको बता दें कि श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक हैं, जिसके माध्यम से वह लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से जीने के तरीके बताते हैं। उन्होंने तनाव मुक्त, हिंसा मुक्त समाज की परिकल्पना की है और इसके लिए वह काम भी कर रहे हैं। आज उनके साथ करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। इस इवेंट के दौरान गुरुजी से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने सकारात्मकता, संवेदनशीलता, आध्यात्मिकता, तनाव और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। 

श्री श्री रविशंकर ने सबसे पहले Jagran New Media द्वारा आयोजित किए गए Healthcare Heroes Awards की तारीफ करते हुए कहा "जब मैंने सुना कि जागरण हेल्थ को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है, तो मुझे लगता है कि हर घर में जागरण जरूर होना चाहिए। क्योंकि जागरण ने इंस्पिरेशनल स्टोरी द्वारा कई लोगों के जीवन का विकास किया है। मुझे खुशी है कि जागरण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है। जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता जी को भी मैंने उनके इस काम के लिए बधाई दी है"।

हेल्दी रहने का कमिटमेंट करें

वह आगे कहते हैं "एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना सभी लोगों जिम्मेदारी है, क्योंकि जब घर में एक सदस्य का मन उदास हो जाता है, तो बाकियों की खुशी भी गायब हो जाती है। इसलिए हमें सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। हमें सभी लोगों की देखभाल करनी चाहिए, लेकिन हम ऐसा कर नहीं पाते हैं, क्योंकि हम खुद ही स्ट्रेस में हैं। जब कोई व्यक्ति स्ट्रेस में होता है, तो उसकी संवेदनशीलता कम होने लगती है। ऐसे में भला वह दूसरे के स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करेगा"। 

Healthcare Heroes Awards के मौके पर श्री श्री रविशंकर कहते हैं कि एक जीवन जीना इतना भी मुश्किल नहीं है। लेकिन Conflict, Curiosity and Confusion हमारे जीवन को मुश्किल बना देता है। ये तीनों ही एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। ऐसे में खुद से कमिटमेंट करना बहुत जरूरी है। अगर आप खुद से हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने का कमिटमेंट करते हैं, तो इससे आपको सच में एक अच्छा स्वास्थ्य मिल सकता है।

<iframe width="642" height="361" src="https://www.youtube.com/embed/XoapvNYZsos" title="JagranNewMediaऔरOnlymyhealth लेकर आए हैं HealthcareHeroes:Health-Tech&amp;Well-BeingConclave&amp; Awards2023" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>

Sensitivity and Sensibility हैं जरूरी

श्री श्री रविशंकर सभ्य समाज के बारे में कहते हैं कि हमें सभ्य समाज के लिए दो चीजों की जरूरत होती है। एक है Sensitivity और दूसरा है Sensibility। Sensitivity and Sensibility आपके पास तभी आते हैं, जब आप तनाव मुक्त होते हैं। इसलिए आपको अपने स्ट्रेस लेवल को कम करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए"। वह आगे आध्यात्मिक स्वास्थ्य के बारे में भी बात करते हुए कहते हैं कि आध्यात्मिक स्वास्थ्य वह होता है, जब आप महसूस करते हैं कि हर कोई आपका है। आसान भाषा में कहे तो हिंसा मुक्त समाज, रोग मुक्त शरीर, भ्रम मुक्त मन और आत्मा के आघात मुक्त स्मारक प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे ही आध्यात्मिक स्वास्थ्य के रूप में जाना जाता है।

इतना ही नहीं इस दौरान श्री श्री रविशंकर ने डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि साल 2022 में 400 डॉक्टरों से आत्महत्या की थी। जो डॉक्टरों लोगों की जान बचाते हैं, वे खुद आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए इन सभी से बचने के लिए अपने दिमाग से तनाव और चिंता को निकालना बहुत जरूरी है। वह आगे कहते हैं " मजबूत दिमाग कमजोर शरीर को साथ लेकर चलता है, लेकिन कमजोर दिमाग एक मजबूत शरीर को साथ लेकर नहीं चलता है। यानी अगर आपका दिमाग मजबूत है, तो आप स्वस्थ रह सकते हैं"। 

चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें

इस दौरान उन्होंने पॉजिटिविटी को लेकर भी बात की। श्री श्री रविशंकर कहते हैं कि एक स्वस्थ व्यक्ति वह होता है, जिसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती है। इसके लिए सकारात्मक रहना बहुत जरूरी होता है। जब आप पॉजिटिव रहेंगे, तो हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। वह आगे कहते हैं "Wellness का मतलब यही है कि मन को एक सकारात्मक राह पर लेकर आना। जब मन, भावनाएं सकारात्मक होती हैं, तो तनाव के सभी स्तरों को आसानी से दूर किया जा सकता है। इससे आप एक स्वस्थ, तनाव और बीमारियों से मुक्त जीवन जी सकते हैं। खुद को आप अपने आस-पास के लोगों की देखभाल कर सकते हैं"।

Disclaimer