
विश्वभर में फैली महामारी के प्रकोप के बाद Onlymyhealth.com ने आम जनता के बीच तक सही जानकारी पहुंचाने, अफवाहों का पर्दाफाश करने और लोगों को कोविड-19 जैसी स्थिति से लड़ने में मदद के लिए कदम उठाया। दुनियाभर में इन परीक्षण के दौरान लोगों को सही समझ और खुद को सुरक्षित रखने के साथ कैसे स्वस्थ रखा जाए इसकी जानकारी दी। हम Onlymyhealth.com इस कोरोना काल के दौरान सकारात्मकता, साहस और बलिदान की कहानियों को न केवल सामने लाएं बल्कि हेल्थकेयर हीरोज अवॉर्ड्स 2020 के जरिए नायकों का सम्मान कर रहे हैं।
इस अवॉर्ड्स की मदद से हम उन नायकों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे जिन्होंने इस कोरोना काल के दौरान अपनी कड़ी मेहनत और लोगों की सेवा के लिए कई पहल की है। ऐसे नायकों ने कई आम लोगों, समुदायों और स्वास्थ्य सेवा उद्योग की मदद करने के लिए वैश्विक महामारी का सामना करने में हमारी मदद की है। इन महानायकों को पहचानने के लिए ही हमारी एक नई पहल की शुरुआत की गई थी, जो उन्हें आपके सामने लाने में मदद करेगी।
हेल्थकेयर हीरोज अवॉर्ड्स 2020
कोरोना काल की महामारी से लड़ने के लिए नामांकित लोगों का चयन किया गया है और जूरी के हमारे सम्मानित पैनल उनके चयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में Onlymyhealth.com को 8 सितंबर 2020 को हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड्स के पहले संस्करण की मेजबानी के लिए तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: वैप-केयर डिवाइस की मदद से कोरोना के गंभीर मरीजों की बचाई जा रही है जान
अतिथि और जूरी
Onlymyhealth.com के इस खास कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन करेंगे, जो मुख्य वक्ता के रूप में हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड्स 2020 समारोह की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में नायकों को पुरस्कारों देने का निर्णय सम्मानित पैनल द्वारा किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य उद्योग से जुड़े सम्मानित नाम शामिल होंगे। आपको बता दें कि इस सम्मानित पैनल में पद्म श्री और पद्म भूषण डॉक्टर नरेश त्रेहन, पद्म भूषण डॉक्टर केलर, पद्म श्री डॉ। केके अग्रवाल, डॉक्टर, संदीप नायर, प्रोफेसर रामनयन लक्ष्मीनारायण, प्रोफेसर प्रिया अब्राहम, मान्यता प्राप्त डाइटीशियन स्पोर्ट्स डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट स्वाति बथवाल और वेटरन जर्नलिस्ट मेघा मैमगेन शामिल होंगी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना को मात देने के बाद स्मृति ने लोगों की भलाई के लिए किया प्लाज्मा डोनेट
पुरस्कार श्रेणियां
इस हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड्स 2020 में योद्धाओं को पांच प्रमुख श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इन योद्धाओं को इस सम्मान के जरिए एक अलग पहचान मिल सकेगी और उन लोगों को सामने लाया जाएगा जिन्होंने वास्तव में कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।
आप भी 8 अक्टूबर 2020 को शाम 6:00 बजे हेल्थकेयर हीरोज अवॉर्ड्स के पहले संस्करण के लिए YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग में इस पहल का हिस्सा जरूर बनें।
Read More Articles On Miscellaneous In Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version