Expert

व‍िंटर डाइट में शाम‍िल करें गुलाबी अमरूद, दूर हो सकती हैं सेहत से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं

Pink Guava Benefits: गुलाबी अमरूद का सेवन करने से शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल करने से लेकर डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
व‍िंटर डाइट में शाम‍िल करें गुलाबी अमरूद, दूर हो सकती हैं सेहत से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं

Pink Guava Benefits: क्या आपको अमरूद खाना पसंद है? अगर हां, तो एक बार गुलाबी रंग के अमरूद के जरूर ट्राई करें। हम में से कई लोग अक्सर सफेद रंग का अमरूद खाते हैं, लेकिन गुलाबी अमरूद के बारे में अक्सर भूल जाते हैं। यह काफी ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसके सेवन से आपके स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ हो सकते हैं। यह डायबिटीज से लेकर बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकता है। इसमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, विटामिन सी, फाइबर, कार्ब्स की प्रचुरता होती है, जो आपके शरीर के लिए कई तरह के फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं गुलाबी अमरूद खाने से सेहत को होने वाले फायदे क्या हैं? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटीश‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की।           

pink guava benefits

1. खराब कोलेस्ट्रॉल करे कम

अमरूद के सेवन से आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम किया जा सकता है। दरअसल, इसमें फाइबर की प्रचुरता होती है, जो हमारे ब्लड में एलडीएल (कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन) के स्तर को कम कर सकता है। अगर आप बैड कोलेस्ट्रॉल घटाना चाहते हैं, तो इसका सेवन जरूर करें।

2. कमजोर इम्यूनिटी को बूस्‍ट करे 

गुलाबी अमरूद में विटामिन सी की प्रचुरता होती है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बूस्ट कर सकता है। इससे स्किन के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 ग्राम अमरूद से आपके शरीर को लगभग 228 मिलीग्राम विटामिन सी प्राप्त हो सकता है। 

3. डायबिटीज करे कंट्रोल

गुलाबी अमरूद के सेवन से आपका डायबिटीज कंट्रोल हो सकता है। इसमें फाइबर की प्रचुरता होती है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है। इसमें लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो डायबिटीज के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है। 

4. स्किन डैमेज से रखे सुरक्षित

गुलाबी अमरूद बीटा-कैरोटीन और लाइकोपीन में से भरपूर होता है। यह दोनों ही  एंटीऑक्सिडेंट्स है, जो आपके शरीर को फ्री रेडिकल्स से सुरक्षित रख सकता है। इससे स्किन को डैमेज होने से रोका जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें- Red vs White Guava: लाल या सफेद अमरूद, सेहत के लिए कौन सा है अधिक फायदेमंद?

5. शरीर का बढ़ता वजन करे कम

गुलाबी अमरूद के सेवन से आपके शरीर को भरपूर रूप से फाइबर प्राप्त हो सकता है। इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जो आपके वजन को कंट्रोल कर सकता है। अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो इसे ब्रेकफास्ट में फ्रूट सलाद के रूप में शामिल कर सकते हैं। 

शरीर के बढ़ते वजन को कम करने से लेकर ब्लड शुगर लेवल को कम करने में गुलाबी अमरूद फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, अगर आप पहली बार इस अमरूद का सेवन कर रहे हैं या आपको किसी तरह की परेशानी है, तो ऐसी स्थिति में एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की राय लें।

Read Next

New Year Resolution 2024: इस नए साल पर लें डाइट और खानपान से जुड़ी इन 4 हेल्दी आदतों को अपनाने का संकल्प

Disclaimer