सर्दियों में हेजलनट्स खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें एक्सपर्ट से

हेजलनट्स के सेवन से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सर्दियों में इनका सेवन करना क्यों फायदेमंद है?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में हेजलनट्स खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें एक्सपर्ट से


Benefits of Hazelnuts In Winter: हमें डेली डाइट में सूखे मेवे जरूर शामिल करने चाहिए। खासकर सर्दियों के दौरान तो सूखे मेवे जरूर खाने चाहिए। इनके सेवन से शरीर में गरमाहट बनी रहती हैं। सर्दियों में एनर्जेटिक और एक्टिव रहने के लिए भी डाइट में सूखे मेवे जरूर शामिल करने चाहिए। सर्दियों में लोग काजू, बादाम, अखरोट और सूखी खुबानी जैसे ड्राई फ्रूटस ज्यादा खाते हैं। इन्हीं ड्राई फ्रूटस में शामिल है हेजलनट्स। इसमें कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सर्दियों में हेजलनट्स खाना क्यों फायदेमंद है? आइये इस लेख में जानें सर्दियों में हेजलनट्स के फायदे।

01 - 2025-01-01T014142.582

सर्दियों में हेजलनट्स खाने से सेहत को मिलने वाले फायदे- Health Benefits of Hazelnuts In Winter Season

इम्यूनिटी बूस्ट होती है- Boost Immunity

सर्दियों में हेजलनट्स खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। ये पोषक तत्व सर्दियों में इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। सर्दियों में होने वाली वायरल और सर्दी-खांसी में भी हेजलनट्स फायदेमंद होते हैं।

हार्ट हेल्दी रहता है- Healthy Heart

हेजलनट्स में हेल्दी मोनोसैचुरेटेड फैट्स मौजूद होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को इंप्रूव करने में मदद करते हैं। इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है। सर्दियों में हार्ट हेल्थ को ठीक रखने में हेजलनट्स फायदेमंद होते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं हेजलनट्स, एक्सपर्ट से जानें फायदे 

एनर्जी मेंटेन रहती है- Maintain Energy

सर्दियों में लोगों को थकावट, लो एनर्जी और कमजोरी की समस्या ज्यादा रहती है। ऐसे में हेजलनट्स जरूर खाने चाहिए। हेजलनट्स में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर मौजूद होते हैं, जो एनर्जी मेंटेन रखने में मदद करते हैं।

स्किन को हेल्दी रखे- Keep Skin Healthy

स्किन को हेल्दी और स्मूद रखने के लिए भी हेजलनट्स फायदेमंद होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट जैसे कि विटामिन ई और कई मिनरल्स पाए जाते हैं। जो सर्दियों में त्वचा को ड्राईनेस और स्किन प्रॉब्लम से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज, ब्‍लड प्रेशर और हृदय रोगियों के लिए फायदेमंद हैं हेजलनट्स, खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे

पाचन तंत्र स्वस्थ रखे- Good For Digestion

सर्दियों के दौरान ज्यादातर लोगों को पाचन संबंधित समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में हेजलनट्स खाना फायदेमंद हो सकता है। हेजलनट्स में फाइबर होता है जिससे पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। इसके सेवन से सर्दियों में कब्ज, ब्लोटिंग और अपच जैसी समस्याएं कम होती हैं।

लेख में हमने जाना सर्दियों में हेजलनट्स खाना क्यों फायदेमंद है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।

 

Read Next

शुगर फ्री प्रोडक्ट्स से जुड़ी इन 5 बातों को न करें नजरअंदाज, जानें इनके बारे में

Disclaimer