Happy Birthday Ritesh Deshmukh: जानें कैसे 41 की उम्र में जवां दिखते हैं रितेश देशमुख

जानें कैसे 41 की उम्र में रितेश देशमुख दिखते हैं जवां, आप भी इनकी तरह रह सकते हैं फिट 
  • SHARE
  • FOLLOW
Happy Birthday Ritesh Deshmukh: जानें कैसे 41 की उम्र में जवां दिखते हैं रितेश देशमुख


राजनीतिक परिवार में पैदा हुए रितेश देशमुख ने अपने अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीता हुआ है। 17 दिसंबर को रितेश देशमुख का जन्मदिन हैं। 41 साल के रितेश देशमुख ने हिंदी और मराठी सिनेमा से नाम कमाया है। अपने लंबे करियर में 'क्या कूल है हम', 'हे बेबी', 'धमाल', 'हाउसफुल', 'तेरे नाल लव हो गया' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है। उनके काम को लेकर और इस उम्र में फिट रहने के लिए भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। 

अपनी कॉमेडी से सबके दिल में बसने वाले रितेश देशमुख का जन्म 1978 में लातूर में हुआ था। उनके पिता का नाम विलासराव देशमुख था जो कि महाराष्ट्र के सीएम भी रह चुके हैं। देशमुख ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में विजय भास्कर की फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से की थी। उनकी पत्नी जेनेलिया के साथ ये उनकी सबसे पहली फिल्म थी। साथ ही इस फिल्म से दोनों ने ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 

ritesh

इसके साथ ही साल 2004 में कॉमेडी फिल्म 'मस्ती' और 'बर्दाश्त' से रितेश के फिल्मी करियर ने रफ्तार पकड़ी। 'मस्ती' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। रितेश, एक दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं। जिसमें 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', 'बैंगिस्तान', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'डबल धमाल', 'जाने कहां से आई है', 'अलादीन', 'अपना सपना मनी मनी' और 'एक विलेन' जैसी कई फिल्में की हैं। सभी फिल्मों में उनके किरदार के साथ-साथ उनकी फिटनेस को लेकर भी लोगों को देशमुख काफी पसंद आए। 

रितेश देशमुख मरजावां के बाद अब टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी 3 में नजर आएंगे। फिल्म में रितेश का किरदार टाइगर के भाई का होगा। वहीं बागी 3 के अलावा रितेश के पास छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित फिल्म भी है। 

ritesh

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए दीपिका ले रही हैं देसी 'सत्तू' का सहारा, जानें इसके 5 फायदे

अगर आप भी रितेश देशमुख की फिटनेस को देखकर चाहते हैं कि आप भी उनकी तरह फिट रहें तो हम आपको उनसे जुड़े फिटनेस टिप्स बताते हैं, जिनको ध्यान में रख कर आप भी अपने आप को फिट रखने में मदद कर सकते हैं। हम आपको 41 साल के रितेश देशमुख के जन्मदिन के अवसर पर उनके वर्कआउट और उनकी फिटनेस की जानकारी बताते हैं। 

वर्कआउट मिस नहीं करते देशमुख 

रितेश देशमुख की बॉडी काफी लीन है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने वर्कआउट को लेकर काफी गंभीर है। वो कभी भी अपनी ट्रेनिंग और वर्कआउट से समझौता नहीं करते हैं। वो रोजाना वर्कआउट और योगा पर काफी ध्यान देते हैं। यहीं वजह है की वो 41 की उम्र में भी जवान नजर आते हैं। 

ritesh

इसे भी पढ़ें: अपनी नई फिल्म के लिए 20 kg वजन घटाएंगे आमिर खान, जानें क्या हैं उनका वेट लॉस सीक्रेट

शाकाहारी जीवनशैली 

रितेश देशमुख शाकाहारी जीवनशैली को अपनाया हुआ है। उन्होंने ऐसा लाइफस्टाइल इसलिए अपनाया हुआ है क्योंकि उनकी पत्नी ने उन्हें हेल्दी खाने की ओर धकेला हुआ है। वो 2011 से वेजिटेरियन लाइफस्टाइल में हैं। उन्हें रोजाना जरूरी हरी सब्जियों का सूप चाहिए होता है। इसके साथ ही वो सब्जियां खाने में जरा भी नहीं कतराते।Read More Article On Exercise and Fitness In Hindi

Read Next

Happy Birthday John Abraham: 47 की उम्र में भी कैसे फिटनेस फ्रीक हैं जॉन अब्राहम, जानें उनका डाइट प्लान

Disclaimer