Shiny Hair Treatment: पॉर्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट कराने का अनुभव हर किसी के लिए अच्छा नहीं होता। हर गली-मोहल्ले में ऐसे पॉर्लर खुल गए हैं जो आपको अच्छे ट्रांसफॉर्मेशन का वादा तो देते हैं लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकलता। समय, पैसा, एनर्जी देने के बाद भी वह नतीजे नहीं मिलते जिसकी आप कल्पना करते हैं। निकिता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह पॉर्लर गई तो थी हेयर स्मूदिंग कराने पर जब वह लौटीं तो बाल स्मूद और शाइनी होने के बजाय रूखे हो गए। बल्कि अब तो बाल पहले से भी ज्यादा खराब हो चुके थे। डैमेज हुए बालों को निकिता ने कैसे ठीक किया, इसी पर हमारी आज की स्पेशल स्टोरी आधारित है।
हेयर स्मूदनिंग में हजारों रूपए खर्च किए
दिल्ली में रहने वाली निकिता चौहान की उम्र 27 साल है। मेरी दोस्त होने के साथ-साथ वह एक हाउसवाइफ और यंग मॉम हैं। निकिता के साथ घटा यह वाकया उस समय का है जब निकिता की शादी होने वाली थी। होने वाली ब्राइड्स शादी से पहले कई तरह के स्किन और हेयर ट्रीटमेंट कराती हैं। निकिता ने भी अपने बालों को स्मूद बनाने के लिए एक हेयर ट्रीटमेंट चुना। इस ट्रीटमेंट को पॉर्लर में हेयर स्मूदनिंग कहते हैं। यह एक महंगा ट्रीटमेंट हैं। निकिता के बाल भी लंबे हैं, तो उन्हें इसे कराने के लिए 8-9 हजार रूपए खर्च करने पड़े। निकिता ने सोचा कि यह एक बार का खर्च है तो वह इसे कराने के लिए तैयार हो गई। जब वह पॉर्लर से बाहर निकली, तो बेहद खुश थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, निकिता को यह समझ आ गया कि उनके बालों के साथ कुछ ठीक नहीं है।
पॉर्लर के ट्रीटमेंट ने बालों को कर दिया डैमेज
हेयर स्मूदनिंग कराने के बाद, बाल शाइनी और मुलायम नजर आते हैं। लेकिन निकिता के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उनके बाल पहले से भी ज्यादा ड्राई और डैमेज हो गए थे। वह लौटकर पॉर्लर गई। निकिता ने ब्यूटी एक्सपर्ट से शिकायत की। लेकिन पॉर्लर स्टाफ ने निकिता को यह कहकर भेज दिया कि थोड़े समय में शाइन नजर आएगी। कुछ दिन इंतजार करने के बाद, जब निकिता दोबारा पॉर्लर गईं, तो स्टाफ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है और वह इस स्थिति में कुछ नहीं कर सकते।
डैमेज बालों के लिए 2 सामग्री से झटपट तैयार किया यह नुस्खा- Home Remedy For Damaged Hair
निकिता इंस्टाग्राम पर अक्सर स्किन और हेयर से जुड़े नुस्खे शेयर करती रहती हैं। वह प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से शरीर और त्वचा संबंधित शिकायतों को दूर करने के इन नुस्खों को घर पर तैयार करती हैं। निकिता खुद पर ट्राई किए नुस्खों को वीडियो के फॉर्म में लोगों के साथ शेयर भी करती हैं। अपने डैमेज बालों के लिए निकिता ने जो हेयर पैक तैयार किया, उसे बनाने के लिए केवल 2 सामग्रियों की जरूरत होगी। निकिता ने बताया कि उन्होंने केले और शहद की मदद से डैमेज हुए बालों को घर बैठे स्मूद बनाया है। तो चलिए जानते हैं ड्राई और डैमेज बालों को ठीक करने का नुस्खा-
सामग्री- केला और शहद
विधि-
- एक बाउल में केले को मैश करके डालें।
- अगर आपके बाल छोटे या मीडियम हैं, तो 1 केला काफी है।
- लंबे बालों के लिए 2 केले का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- केले में शहद मिलाएं। 1 केले में 2 चम्मच शहद मिलाना काफी है।
- अब इस हेयर पैक को स्कैल्प और बालों पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें।
- इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
- हफ्ते में 2 बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों के लिए केले-शहद से बने हेयर पैक के फायदे- Banana Honey Hair Pack Benefits
- केले और शहद में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसे बालों पर लगाने से बाल मुलायम बनते हैं।
- शहद और केले में हेयर कंडीशनिंग गुण पाए जाते हैं। इससे बनने वाले हेयर पैक को लगाने से बाल स्मूद बनते हैं।
- केले में मौजूद सिलिका की वजह से बालों को पोषण मिलता है और बाल शाइनी नजर आते हैं।
- शहद बालों के पीएच स्तर को संतुलित करता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए एक फायदेमंद सामग्री है।
इसे भी पढ़ें- बालों की सही देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 आयुर्वेदिक टिप्स, जिनसे दूर होंगी कई समस्याएं
इन सामग्रियों से बालों को बनाती हूं स्मूद और शाइनी- Ingredients For Shiny Hair
केले और शहद से बने हेयर पैक को निकिता ने हफ्ते में 3 बार लगाना शुरू किया। 4 हफ्तों में ही फर्क दिखने लगा था। निकिता के बालों की लेंथ भी बढ़ गई थी और उनके बाल बिल्कुल ऐसे दिख रहे थे जैसे अभी-अभी पॉर्लर ट्रीटमेंट कराया हो। इस अनुभव के बाद निकिता ने फिर कभी पॉर्लर का रुख नहीं किया। अब वह अपनी स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं के समाधान घर बैठे ही निकाल लेती हैं। निकिता ने बताया कि वह इस हेयर पैक के अलावा अपने बालों पर एलोवेरा, नारियल तेल, दही, मेहंदी जैसी सामग्रियों को भी लगाती रहती हैं। साथ ही निकिता ने आंवला का सेवन करना भी शुरू किया है। इससे उन्हें बाल और स्किन में फर्क देखने को मिल रहा है।
उम्मीद करते हैं आपको यह किस्सा और हेयर पैक से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को सभी के साथ जरूर शेयर करें। हेयर केयर स्पेशल सीरीज के सभी लेख आपको ओनलीमायहेल्थ के हेयर केयर सेक्शन में मिल जाएंगे। हम हर बुधवार इस सीरीज का एक लेख आप तक लेकर आते हैं। आप भी अपने अनुभव और नुस्खे हमारे साथ इंस्टाग्राम या फेसबुक के जरिए शेयर कर सकते हैं।