Habits That Can Causes Weight Gain: आपने ध्यान दिया होगा सर्दियों में कई लोगों का वजन अचानक बढ़ जाता है। दरअसल, इसका कारण लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ आदतें हो सकती हैं। सर्दियों के दौरान हमारा लाइफस्टाइल बदल जाता है। जहां गर्मियों में हम 5 बजे उठ जाते हैं, तो वहीं सर्दियों में देरी से उठना पसंद करते हैं। गर्मियों में हम ठंड़ी चीजें खाते हैं जबकि सर्दियों में गर्म तासीर वाली चीजें ज्यादा पसंद आती है। क्योंकि मौसम में बदलाव के साथ हमारे शरीर को भी इन बदलावों की जरूरत होती है। खानपान और लाइफस्टाइल में अचानक आए इन बदलावों के कारण वजन में भी थोड़ा-बहुत बदलाव आ जाता है। इसके साथ ही, हमारी डेली लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो वजन बढ़ने की वजह बन सकती हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानें सर्दियों में किन आदतों के कारण वजन बढ़ सकता है।
सर्दियों में वजन बढ़ाने वाली आदतें- Habits That Can Causes Weight Gain In Winter
खाने के बाद ज्यादा मीठा खाना
सर्दियों में लोगों को खाने के बाद गज्जक और हलवा खाने की आदत होती है। ये चीजें स्वीट्स क्रेविंग कंट्रोल करने के साथ कैलोरी भी बढ़ाती हैं। गुड़ और तिल की चिक्की में कैलोरी हाई होती है। अगर आप खाने के बाद रोज इन्हें खाते हैं, तो इससे आपका ओवरऑल कैलोरी इनटेक बढ़ सकता है। इसलिए खाने के बाद कम कैलोरी वाली चीजें खाएं या इन चीजों का सेवन कम करें।
दिन में बार-बार कुछ खाना
गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में ज्यादा भूख लगती है। इसलिए सर्दियों में लोग कई बार ओवरईटिंग भी कर लेते हैं। सर्दियों में वाटर इनटेक कम होने से बॉडी भी डिहाइड्रेट हो जाती है। ऐसे में भी बार-बार भूख लगती है। इसलिए कई लोग दिन में कुछ न कुछ बार-बार खाते रहते हैं। इससे बॉडी में कैलोरी इनटेक बढ़ जाता है और वजन बढ़ने लगता है।
इसे भी पढे़ं- सर्दियों में फिट रहना है तो डाइट से हटाएं ये 7 चीजें, वजन भी होगा कंट्रोल
हाई कैलोरी वाली चीजें ज्यादा खाना
सर्दियों में लोग हाई कैलोरी वाली चीजें ज्यादा खाते हैं। ऐसे में लोग नाश्ते में भरवा पराठे, मीठे में गज्जक या हलवा जैसी चीजें खाते हैं। इन चीजों में कैलोरी ज्यादा होती है। इसलिए इनके सेवन से वजन तेजी से बढ़ने लगता है।
लाइफस्टाइल में बदलाव लाना
सर्दियों में हमारा लाइफस्टाइल अचानक से बदल जाता है। हमारे सोने और उठने के समय में बदलाव आ जाता है। हमारे खानपान से जुड़ी आदतें बदल जाती है। ऐसे में हमारा चलना-फिरना भी कम हो जाता है। इन सभी बदलावों के कारण सर्दियों में वजन बढ़ सकता है।
इसे भी पढे़ं- सर्दियों में वजन बढ़ने से रोकने के आयुर्वेदिक तरीके, जानें कैसे रहें फिट
चलना-फिरना कम हो जाना
सर्दियों के दौरान हमारा चलना-फिरना भी कम हो जाता है। बाहर ठंड़ होने के कारण ऐसे में लोग घर से बाहर भी कम निकलते हैं। इसके कारण बॉडी कैलोरी बर्न नहीं कर पाती है। इस वजह से वजन तेजी से बढ़ने लगता है।
इन आदतों के कारण सर्दियों में वजन बढ़ सकता है। अगर आप इन आदतों में बदलाव करते हैं, तो आप वजन बढ़ने का खतरा कम कर सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।