गुरुद्वारा बंगला साहिब में जल्द MRI और CT Scan की सुविधा, 20 से 50 रुपए में होंगे दोनों टेस्ट

सरकारी अस्पतालों में लगातार बढ़ती भीड़ के कारण लोगों को इलाज और जांच के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। एमआरआई (MRI Scan) और सीटी स्कैन (CT Scan) जैसी जांच प्राइवेट लैब में बहुत मंहगी पड़ती हैं। मगर जल्द ही नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में ये दोनों जांच उपलब्ध होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 से 50 रुपए की पर्ची कटवाकर ये दोनों जांच करवाई जा सकेंगी, जिससे मरीजों पर इलाज के खर्चे का भार कम किया जा सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुरुद्वारा बंगला साहिब में जल्द MRI और CT Scan की सुविधा, 20 से 50 रुपए में होंगे दोनों टेस्ट


सरकारी अस्पतालों में लगातार बढ़ती भीड़ के कारण लोगों को इलाज और जांच के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। एमआरआई (MRI Scan) और सीटी स्कैन (CT Scan) जैसी जांच प्राइवेट लैब में बहुत मंहगी पड़ती हैं इसलिए लोग सरकारी अस्पतालों की तरफ भागते हैं। मगर आपके लिए खुशखबरी है कि जल्द ही नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में ये दोनों जाचें उपलब्ध होंगी। खास बात ये है कि ये जांच बेहद कम कीमत में होगी, जिससे मरीजों पर इलाज के खर्चे का भार कम किया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 से 50 रुपए की पर्ची कटवाकर ये दोनों जांच करवाई जा सकेंगी।

भीड़ से मिलेगी राहत

सरकारी अस्पतालों में होने वाली लंबी कतारों और भीड़ की समस्या इस पहल से काफी हद तक कम हो जाएगी। गुरुद्वारे के आसपास 5 बड़े अस्पताल हैं, जिनमें गंगाराम, एलएनजेपी, जीबी पंत और आरएमएल शामिल हैं। इन अस्पतालों में पूरे देश से हजारों मरीज हर रोज इलाज कराने के लिए आते हैं। सस्ते इलाज और मुफ्त जांच के लिए ये मरीज सरकारी अस्पतालों की भीड़ में महीनों तक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं। लोकनायक अस्पताल में तो एमआरआई जांच के लिए 2 साल की वेटिंग चल रही है। इसके बाद भी बहुत सारे लोगों का नंबर नहीं आता है। गुरुद्वारा बंगला साहिब में मात्र 20-50 रुपए में ये सुविधाएं मिलने पर लोगों को इस भीड़ से राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:- नमक और चीनी के सेवन से होने वाली मौतों में भारत का स्‍थान 118वां, गंभीर रोगों का कारण हैं ये

मरीजों और परिजनों के ठहरने और खाने की भी व्यवस्था

गुरुद्वारा बंगला साहिब में मरीज के साथ आने वाले लोगों के लिए गुरुद्वारे में ठहरने के लिए भी सराय में जगह दी जाएगी। ऐसे में उन्हें यहां रहने की भी परेशानी नहीं उठानी होगी। इसके अलावा गुरुद्वारा में दोपहर और शाम को लंगर भी चलता है, जिससे मरीजों को खाने-ठहरने की समस्या हल हो जाएगी।

नवंबर से शुरू होगी सुविधा

आपको बता दें कि गुरुद्वारा परिसर में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें लगाने का प्रस्ताव पिछले 2 सालों से दिया गया है। मगर कमेटी के अनुसार इसी साल नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी और मरीजों को ये सुविधाएं यहां मिलने लगेंगी। बंगला साहिब परिसर अभी एक पॉलीक्लीनिक है, जहां दांतों और आंखों के इलाज के साथ-साथ ईसीजी आदि की भी सुविधा है। यहां दिन में 2 बार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम आती है।

Read More Articles On Health News in Hindi

Read Next

पीरियड्स के बारे में 71 प्रतिशत महिलाओं को नहीं होती कोई जानकारी, एक्‍सपर्ट से जानें जरूरी तथ्‍य

Disclaimer