एलर्जी पैदा कर सकता है मूंछों का शौक

ब्रिटिश शोध के अनुसार, मोटी और घनी मूंछ रखने वाले पुरुषों को एलर्जी का खतरा अधिक रहता है, ज्‍यादा जानने के लिए पढ़ें यह स्‍वास्‍‍‍‍थ्‍य समाचार।
  • SHARE
  • FOLLOW
एलर्जी पैदा कर सकता है मूंछों का शौक


growing moustache may cause allergies मूंछ किसी के लिए स्‍टाइल स्‍टेटमेंट है, तो किसी के लिए मर्दानगी की शान। कुछ शौक के लिए मूंछ रखते हैं, तो किसी के लिए कोई अन्‍य कारण हो सकता है। लेकिन, ब्रिटेन में हुए शोध के मुताबिक मूंछ रखना आपकी सेहत के लिए अच्‍छा नहीं।

 

ब्रिटिश शोध के अनुसार, मोटी और घनी मूंछ रखने वाले पुरुषों को एलर्जी का खतरा अधिक रहता है। शोध में यह भी माना गया है क‌ि मूंछ रखने वाले पुरुषों को धूल और पौधों से एलर्जी का रिस्क सबसे अधिक होता है।

शोधकर्ता व 'बीट योर एलर्जी' किताब के लेखक डॉ. रॉब हिक्स के अनुसार, ''कपड़े, त्वचा और बालों की तरह मूंछों पर भी धूल और गंदगी के कण चिपक जाते हैं जिन्हें अगर लंबे समय तक आप साफ न करें तो ये एलर्जी की वजह हो सकते हैं।''

वैसे तो मूंछों का यह नुकसान जानने के बाद इन्हें शेव कराना ही समझदारी है लेकिन फिर भी यदि आप अपनी मूंछों से मोह रखते हैं तो इस शोध में आपके लिए भी उपाय है। जिनको अपनाकर आप इस तरह की एलर्जी से आसानी से बच सकते हैं।

शोधकर्ताओं का मानना है कि दिन में दो बार लिक्विड साबुन से अगर आप चेहरा साफ करते वक्त मूंछों को भी अच्छी तरह साफ करेगें तो एलर्जी का रिस्क कम हो सकता है।


Read More Health News In Hindi

Read Next

संगीत प्रशिक्षण बदल सकता है आपका दिमाग!

Disclaimer