ग्रीन टी में मौजूद हैं कैंसर से लड़ने की क्षमता

ग्रीन टी पीने वालें के लिए यह अच्‍छी खबर है, एक शोध में यह बात सामने आयी है कि ग्रीन टी कैंसर ग्रस्‍त कोशिकाओं को समाप्‍त करता है, अधिक जानकारी के लिए यह स्‍वास्‍थ्‍य समाचार पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्रीन टी में मौजूद हैं कैंसर से लड़ने की क्षमता

ग्रीन टी पीना सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद माना जाता है, क्‍योंकि यह वजन कम करने के साथ खतरनाक और जानलेवा बीमारियों से भी बचाव करता है। हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो ग्रीन टी पीने से मुंह के कैंसर से बचाव होता है। पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी ने इसपर शोध किया।

Green Tea in Hindi

इसके शोधकर्ताओं की मानें तो ग्रीन टी में पाया जाने वाला एक तत्व ऐसी प्रक्रिया को शुरू करने में सक्षम है जो स्वस्थ कोशिकाओं को छोड़कर कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं का खात्‍मा करती हैं।

इसके शोधकर्ताओं का कहना है कि इस शोध से मुंह के कैंसर के साथ अन्य कैंसर के इलाज के लिए भी नए रास्ते खुलने की संभावना बढ़ी है। ग्रीन टी में पाये जाने वाले एपिगैलोकेटचिन-3-गैलेट (ईजीसीजी) में कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को मारने की क्षमता होती है।

इस शोध में लगे यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर जोशुआ लैंबर्ट ने बताया कि हालांकि अभी वैज्ञानिक ईजीसीजी की इस क्षमता का कारण नहीं समझ सके हैं। पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह स्वस्थ कोशिकाओं को छोड़कर केवल कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को ही क्यों मारता है?

 

Image Source - Getty Images

Read More Health News in Hindi

Read Next

सिगरेट छोड़ने के बाद बढ़ता है वजन

Disclaimer