सिगरेट छोड़ने के बाद बढ़ता है वजन

सिगरेट सेहत के लिए नुकसानदेह है यह सभी जानते हैं, लेकिन हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो सिगरेट छोड़ने के बाद वजन बढ़ने की संभावना रहती है, अधिक जानने के लिए यह स्‍वास्‍थ्‍य समाचार पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिगरेट छोड़ने के बाद बढ़ता है वजन

सिगरेट पीने के नुकसान तो होते ही हैं और सिगरेट छोड़ने के भी नुकसान हैं। हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो सिगरेट छोड़ने के बाद वजन बढ़ने लगता है। अमेरिका के पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडिसिन द्वारा किये गये शोध में यह खुलासा हुआ। शोधकर्ताओं की मानें तो प्रतिदिन पी जाने वाली सिगरेटों की संख्या और मौजूदा बॉडी मास इंडेक्स से यह बताया जा सकता है कि सिगरेट छोड़ने के बाद व्यक्ति के वजन में कितना बढ़ेगा।

Smoking in Hindi

सिगरेट छोड़ने के बाद वजन बढ़ सकता है लेकिन कितना वजन बढ़ता है यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है। पिछले शोध में यह पता चला था कि कुछ लोगों का वजन कुछ पाउंड तक बढ़ सकता है जबकि कुछ अन्य के वजन में 25 पाउंड तक का इजाफा हो सकता है।

इस शोध के विशेषज्ञ सुसान वलधीर ने कहा कि सिगरेट पीने वाले जब सिगरेट छोड़ते हैं तो उन्हें वजन बढ़ने की चिंता होती है। इसलिए जब सिगरेट छोड़ने की बात आती है तो वजन बढ़ने की चिंता उन्हें ऐसा करने से रोकती है।

वजन बढ़ने में योगदान देने वाले निजी कारकों को बेहतर ढंग से समझने के लिए शोधार्थियों ने नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रीशन एग्जामिनेशन सर्वे में 12,204 लोगों के आंकड़ों का विश्लेषण किया।

उन्होंने रोज पी जाने वाली सिगरेटों की संख्या और धूम्रपान छोड़ने से पहले बीएमआई पर ध्यान दिया ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले 10 सालों से ज्यादा वक्त में इन कारकों के कारण वजन में किस तरह बदलाव आया।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

इंटरनेट से दोस्‍ती इम्‍यून सिस्‍टम के लिए है खतरनाक

Disclaimer