खुशखबरी! जल्‍द ही आ सकती है डेंगू की वैक्‍सीन

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर को देखते हुए यूएस जीवन की अनावश्यक हानि को रोकने के लिए डेंगू वैक्सीन तैयार करने की कोशिश में है, आइए इस हेल्‍थ न्‍यूज के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
खुशखबरी! जल्‍द ही आ सकती है डेंगू की वैक्‍सीन

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर कम होता नज़र नहीं आ रहा है। अब तक राजधानी में डेंगू के कुल 487 मामले सामने आ चुके हैं और डेंगू से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। एमसीडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस अकेले इस हफ्ते में डेंगू के करीब 200 मामले सामने आ चुके हैं। यही हाल चिकनगुनिया का भी है। रिपोर्ट के अनुसार चिकनगुनिया के अब तक 432 केस दर्ज किये जा चुके हैं।

new vaccine in hindi

लेकिन घबराइए नहीं क्‍योंकि यूएस मच्छर जनित रोग डेंगू के कारण जीवन की अनावश्यक हानि को रोकने के लिए डेंगू वैक्सीन तैयार करने की कोशिश में है। जल्द ही दवाओं का ट्रायल होगा। इस साल डेंगू के भारत में 15 हजार मामले दर्ज हो चुके हैं। भारत दौरे पर आये अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उनका देश डेंगू और टीबी के टीके विकसित करने की योजना बना रहा है। ये दोनों बीमारियां ही एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं।


Image Source : Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप अब गांवों में भी

Disclaimer