Chia Seeds Face Mask: के-ड्रामा के कारण महिलाओं में कोरियन स्किन केयर की चर्चा हमेशा बनी रहती है। कोरियन महिलाओं जैसी चमकदार और चिकनी स्किन हर महिला की चाह बन गई है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही होममेड फेस मास्क रेसिपी लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आप कोरियन्स की तरह चमकदार त्वचा पा सकेंगी। इंस्टाग्राम पर एराज जैदी नाम की इंफ्लूएंसर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होने कोरियन स्किन पाने के लिए चिया सीड्स से तैयार फेस मास्क बनाने की रेसिपी शेयर की है।
चिया सीड्स फेस मास्क बनाने का तरीका - Chia Seeds Face Mask Recipe in Hindi
सामग्री:
- चिया सीड्स - 1 बड़ा चम्मच
- दूध - 2-3 बड़े चम्मच
View this post on Instagramटॉप स्टोरीज़
फेस मास्क लगाने का तरीका - How to Apply Face Mask in Hindi
- एक बाउल में चिया सीड्स और दूध को डालकर मिला लें और लगभग 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रख दें।
- अब चिया सीड्स के इस मिश्रण को आंखों से बचाते हुए अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
- चिया सीड्स मास्क को चेहरे पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे की धीरे-धीरे मसाज करें।
- मसाज के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 लगा रहने दें।
- अब इसे गुनगुने पानी से धो लें और तौलिए से थपथपाकर चेहरे को सुखा लें।
चिया सीड्स फेस मास्क लगाने के स्किन बेनिफिट्स - Benefits Of Chia Seeds Face Mask in Hindi
हाइड्रेशन
इस मास्क में मौजूद दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है। चिया सीड्स चेहरे पर नमी को अवशोषित करता है, और चेहरे की सतह को ड्राई होने से बचाता है।
स्किन को करें एक्सफोलिएट
चिया सीड्स हल्के एक्सफोलिएंट के रूप में भी काम कर सकता है, इसके इस्तेमाल से त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है, जिससे आपकी स्किन चिकनी और चमकदार बनती है।
इसे भी पढ़े : चेहरे पर लगाएं दही से बने ये 5 फेस मास्क, ग्लोइंग और सॉफ्ट बनेगी स्किन
स्किन की बढ़ाए चमक
दूध के पौष्टिक गुणों और चिया सीड्स के एक्सफोलिएटिंग गुण के कारण यह फेस मास्क आपकी स्किन को कोरियन्स की तरह चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
पिंपल्स की समस्या करें दूर
चिया बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं, जिससे पिंपल्स, एक्ने जैसी स्किन संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं।
अगर आप भी कोरियन महिलाओं की तरह चमकदार और चिकनी त्वचा चाहती हैं, तो चिया सीड्स औऱ दूध के इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे चेहरे पर किसी भी नई सामग्री को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit : Freepik