Turmeric Face Packs For Natural Glow In Winters: हल्दी का इस्तेमाल लगभग हर किचन में किया जाता है। दादी- नानी के जमाने से हल्दी के इस्तेमाल से स्किन की कई समस्याओं को दूर किया जा रहा हैं। हल्दी स्किन को साफ, चमकदार और बेदाग बनाती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेट्स दाग-धब्बों को दूर करने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाते हैं। अक्सर सर्दी में चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण स्किन काफी रूखी होने के साथ ग्लो भी कम हो जाता है। ऐसे में हल्दी के फैस पैक लगाने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा और पिंपल्स भी कम होगे। हल्दी स्किन को अंदरूनी तौर पर चमकदार बनाती है और रंगत को भी निखारती है। आइए जानते हैं सर्दी में स्किन पर नैचुरल ग्लो पाने के लिए हल्दी के फेस पैक कैसे बनाएं।
1. हल्दी और बादाम का पाउडर का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- बादाम का पाउडर
1/4 चम्मच- हल्दी पाउडर
3 चम्मच- दूध
हल्दी और बादाम का पाउडर का फेस पैक बनाने का तरीका
हल्दी और बादाम का पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढा मिश्रण बनाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
टॉप स्टोरीज़
2. हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
1/4 चम्मच- हल्दी पाउडर
2 चम्मच- दही
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने का तरीका
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण बनाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को धोएं। यह पैक मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है और चेहरे को साफ करता है। इस पैक को लगाने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।
इसे भी पढ़ें- दुल्हन बनने से पहले बेदाग निखार के लिए नींबू के साथ बनाएं ये 5 फेस पैक
3. हल्दी और बेसन का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- बेसन
1/4 चम्मच- हल्दी पाउडर
2 चम्मच- मलाई
हल्दी और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका
हल्दी और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ रंगत में सुधार लाता है। इसको लगाने से स्किन कोमल बनती है और ग्लो भी बढ़ता है।
सर्दी में स्किन पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए यह पैक लगा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik