पिनअप मेकअप को रेट्रो मेकअप का मॉर्डन रूप कहा जा सकता है। यह मेकअप गोरी हो या सांवली हर तरह की महिलाओं पर सूट करता है। पिनअप मेकअप से महिलाओं की खूबसूरती अलग से निखर कर आती है। ऐसा मेकअप ज्यादातर मॉडल व एक्ट्रेस पर ही किया जाता है लेकिन आप भी किसी रेट्रो थीम पार्टी में इससे अपना सकती हैं।पिनअप मेकअप को आकर्षक बनाने के लिए पिंक ब्लशर, आईलेशेज, आईलाइनर, ब्लैक मशकारा आदि का सहारा लिया जाता है। यह मेकअप आम मेकअप से थोड़ा अलग होता है। पिनअप मेकअप को खूबसूरत बनाने के साथ आकर्षक भी बनाता है जिससे लोगों की नजर आपसे हटती ही नहीं। आइये हमारे साथ जानें पिनअप मेकअप के जरिए खुद को कैसे संवारे-
क्लींजिंग जरूरी
सबसे पहले क्लींजर के जरिए चेहरे को अच्छे से साफ करें। इससे चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। क्लीजिंग के बाद चेहरे को सूखने दें। अगर जरूरत हो तो मॉश्चरराइजर लगा लें।
कंसीलर छिपाए निशान
अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के छोटे-बड़े निशान हो तो इसे छिपाने के लिए कंसीलर की मदद ले सकती हैं। कंसीलर को अंगुलियों की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
[इसे भी पढ़ें: आंखों के हिसाब से चुने मेकअप]
फाउंनडेशन बढ़ाए खूबसूरती
अब बारी है फाउंनडेशन की। अपनी अंगुलियों की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छे से मिलाते हुए फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन इस तरह लगाएं कि पूरे चेहरे पर एकसमान लगे। इसके बाद फेस पाउडर का प्रयोग करना ना भूलें। इसकी मदद से फाउंडेशन को अच्छे से मिलाया जा सकता है। ध्यान रखें फाउंडेशन व पाउडर आपके त्वचा के रंग से मिलता हुआ होना चाहिए। इससे आप और आकर्षक लगेंगी।
हाइलाइट करें आईब्रो
आईब्रो को हाइलाइट करने के लिए आईब्रो पाउडर,वैक्स या आईब्रो पैन्सिल की जरूरत होगी। आप चाहें तो मैट आई शैडो के जरिए अपनी आईब्रो गहरा रंग देकर हाइलाइट कर सकती हैं। इसके लिए एंगल्ड ब्रश की जरूरत पड़ेगी।
आईशैडो से बने आकर्षक
आईशैडो से आंखों की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। पिनअप मेकअप करते समय दो रंग के आईशैडो का कॉबिनेशन काफी आर्कषक लगता है। अगर आप हल्के भूरे व गोल्डन रंग के आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं तो आपकी आंखों की तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पाएगा।
[इसे भी पढ़ें: स्मोकी आई मेकअप कैसे करें]
यूं लगाएं आईलाइनर
आईलाइनर के लिए ब्लैक रंग के जेल या लिक्विड का प्रयोग कर सकती हैं। इसके अलावा ब्लैक आई पैंन्सिल का इस्तेमाल भी आंखों को अच्छा लुक दे सकता है। आईलाइनर आंखों को ऊपर व नीचे हिस्सों पर लगाएं। अगर आप ‘कैट लुक वाली आई’ चाहती हैं तो आईलाइनर को आंखों के ऊपरी हिस्से के थोड़ा आगे तक लगा सकती हैं।
पलकों को खूबसूरत बनाए मस्कारा
पलकों पर मस्कारा के दो कोट लगाएं एक ऊपरी पलकों व दूसरा निचली पलकों पर। अगर आपकी पलकें ज्यादा घनी नहीं हैं तो अलग से आईलेशेज का प्रयोग भी कर सकती हैं। आईलैशेज के ऊपरी हिस्सो पर ग्लू के जरिए आइलैशेज लगा सकती हैं। आई लेशेज का प्रयोग नहीं करने की स्थिति में दो-तीन कोट मस्कारा का लगाएं। ध्यान रहें एक कोट सूखने के बाद ही दूसरा कोट लगाएं।
गुलाबी गालों के लिए ब्लशर
गालों पर लाल या गुलाबी ब्लशर का ही प्रयोग करें। ब्लशर लगाने के लिए हल्की सी स्माइल करें और गालों को धीरे से पिंच करें, जहां भी हल्का गुलाबी पन दिखे बस वही जगह ब्लशर के लिए परफेक्ट है।
लाल लिपस्टिक
पिनअप मेकअप में लाल रंग की लिपस्टिक का ही प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए पहले लाल रंग के लिप लाइनर से होठों पर लाइनिंग करें। इसके बाद लाल रंग की लिप्सिटिक को सावधानी पूर्वक इस लाइनिंग के अंदर ही लगाएं। अगर आप लिप ग्लॉस का प्रयोग कर रही हैं तो उसका रंग भी लाल ही होना चाहिए।
Read More Articles On Beauty In Hindi