वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अचानक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के चलते रविवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें, मनमोहन सिंह, जो वर्तमान में राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लगभग 8: 45- 9:00 बजे के बीच कार्डियो-थोरेसिक वार्ड में ले जाया गया और डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की जा रही है।
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh has been admitted to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after complaining about chest pain (File pic) pic.twitter.com/a38ajJDNQP
— ANI (@ANI) May 10, 2020
पहले हो चुकी है 2 बार बाइपास सर्जरी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इससे पहले दो दिल की बाईपास सर्जरी हुई हैं, जिसमें एक 1990 में और दूसरी 2009 में हुई थी। इसके अलावा, उनमें डायबिटीज की भी हिस्ट्री रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मनमोहन सिंह का इलाज कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. नीतीश नाइक कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें ICU में नहीं रखा गया है। आपको बता दें, इससे पहले भी कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के बीच संसद में मार्च स्थगित होने से कुछ समय पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में गिरावट आयी थी। जिसके बाद उस समय डॉक्टरों ने उन्हें कम्पलीट बेडरेस्ट की सलाह दी थी।
पूर्व पीएम, कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह को नई मेडिकेशन से फेब्राइल रिएक्शन विकसित करने के बाद निरीक्षण और जांच के लिए कल एम्स में भर्ती कराया गया था।बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच जारी है।वह स्थिर है और एम्स के कार्डियोथोरेसिक सेंटर में निगरानी में हैं:स्रोत https://t.co/1bRnihyZuG pic.twitter.com/tekg3KoRIb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची लगभग 60,000, सरकार ने कहा हमें वायरस के साथ रहना सीखना होगा
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने और हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद कई नेताओं ने ट्वीट किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करने के लिए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के लिए बहुत चिंतित हैं कि उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।"
Much worried to know former PM Dr. Manmohan Singh ji has been admitted to AIIMS. I wish him speedy recovery and pray for his good health and long life.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2020
वहीं कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह जी को एम्स में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी रिकवरी की कामना करती हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं।
Very much worried to know Dr Manmohan Singh ji has been admitted to AIIMS. I wish him speedy recovery and pray for his good health #ManmohanSingh pic.twitter.com/V9F1F46qZT
— Renuka Chowdhury (@renukacongress) May 10, 2020
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 मरीज के वीर्य में भी पाया गया कोरोना वायरस, तो क्या सेक्शुअली भी ट्रांसिमिट हो सकता है कोरोना वायरस?
इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, डॉ. मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य के बारे में गहरी चिंता है। मैं आशा करता हूं कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। पूरा भारत हमारे पूर्व पीएम के लिए प्रार्थना कर रहा है।
Inputs- PTI
Deeply concerned about Dr Manmohan Singh ji's health. Hope he makes a full recovery soon. All of India is praying for our former PM. https://t.co/Yz6kch8T8m
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2020
Read More Article On Health News In Hindi