पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अस्‍पताल में हुए थे भर्ती

Former President Pranab Mukherjee Death: पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अस्‍पताल में हुए थे भर्ती


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। 84 वर्षीय मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्‍पताल में भर्ती हुए थे। खबरों के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई थी और वह वेंटिलेटर पर थे। अस्‍पताल प्रशासन के मुताबिक, फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्‍हें सेप्टिक शॉक का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनकी स्थिति में गिरावट देखने को मिला, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि, 10 अगस्‍त को भारत रत्‍न पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। साथ ही उन्‍हें अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना वायरस की जांच कराने की सलाह दी थी। उसके बाद से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती गई। काफी देखरेख के बाद भी सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया।  

उपराष्‍ट्रपति ने ट्वीट शोक जताया

उपराष्‍ट्रपति वेंकेया नायडू ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। उन्‍होंने मुखर्जी के निधन को को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है। उप राष्‍ट्रपति नायडू ने पूर्व राष्‍ट्रपति की सराहना करते हुए कहा कि, एक गांव से उठ कर आपने अपनी क्षमता, कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन के सहारे देश का शीर्षस्थ पद को सुशोभित किया।  

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए पूर्व राष्‍ट्रपति के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने एक एक तस्‍वीर (पूर्व राष्‍ट्रपति के चरण स्‍पर्श करते हुए) साझा करते हुए लिखा, पूरा देश भारत रत्‍न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करता है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

Read More Articles On Health News In Hindi

 

Read Next

मोटे लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है कोरोना, चपेट में आने पर बढ़ सकती है स्वास्थ्य की जटिलताएं: स्टडी

Disclaimer