Dilip Doshi Death: पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का निधन, 77 साल की उम्र में आया हार्ट अटैक

former India spinner Dilip Doshi dies aged 77 due to heart attack : पूर्व भारतीर स्पिनर दिलीप दिलीप दोशी का हार्ट अटैक से लंदन में निधन को हो गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Dilip Doshi Death: पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का निधन, 77 साल की उम्र में आया हार्ट अटैक

former India spinner Dilip Doshi dies aged 77 due to heart attack : भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप दोशी पिछले काफी सालों से परिवार के साथ लंदन में रह रहे थे। 23 जून को लंदन में ही दिलीप दोशी को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने दिलीप दोशी के निधन की पुष्टि की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दिलीप दोशी के परिवार में पत्नी कालिंगी, पुत्र नयन और पुत्री विशाखा हैं। दिलीप दोशी का अंतिम संस्कार लंदन में ही किया जाएगा।

दिलीप दोशी के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर देखी जा रही है। उनके निधन के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया साइट X पर शोक जाहिर किया है।

इसे भी पढ़ेंः पैरों की मजबूती के लिए रोज सुबह करें ये योगासन

01 (92)

सचिन तेंदुलकर ने दिलीप दोशी की याद में लिखी भावुक पोस्ट

सोशल मीडिया पर दिलीप दोशी को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भावुक पोस्ट लिखा है। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "मैं दिलीपभाई से पहली बार 1990 में यू.के. में मिला था और उस दौरे पर उन्होंने नेट्स में मेरे लिए गेंदबाजी की थी। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे, और मैंने भी उनकी भावनाओं का जवाब दिया। दिलीप भाई जैसे गर्मजोशी से भरे इंसान की बहुत याद आएगी। मुझे उन क्रिकेट संबंधी बातचीत की याद आएगी जो वो हमेशा किया करते थे।

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 23, 2025

इसे भी पढ़ेंः कंधे के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, आज ही करें ट्राई

अनिल कुंबले ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय स्पिनर के निधन के बाद पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "दिलीप भाई के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया। भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। नयन, तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं दोस्त।"

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने दिलीप दोशी के निधन पर कहा, "यह बड़ा सदमा है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर दिलीप दोषी का 77 साल की उम्र में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। भगवान उनके परिवार और करीबी लोगों को इस दुख से उबरने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने का इतिहास

भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम इतिहास रचा है। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, दिलीप दोशी ने भारत के लिए कुल 33 टेस्ट मैच खेले थे और इस दौरान 114 विकेट चटकाकर अपने नाम इतिहास दर्ज किया था। वहीं, वनडे मैचों की बात करें तो दिलीप दोशी ने 15 वनडे मैचों में 22 विकेट लिए थे।

Read Next

Brain Aneurysm जैसे 3 न्यूरो डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं सलमान खान, डॉक्टर ने जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

Disclaimer