Foamy Urine Causes and Treatment: पेशाब का रंग बदलना, पेशाब में जलन होना आदि कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की ओर इशारा हो सकता है। कुछ लोगों को पेशाब करते समय जलन होती है, कुछ को पेशाब करने में कठिनाई होती है तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पेशाब करते समय झाग बनता है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो यह लेख आप ही के लिए है। आइये ऑर्थोपैडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडीसिन के डॉ. मनन वोरा से जानते हैं पेशाब में झाग आने के कारण और उपचार के बारे में।
पेशाब में झाग आना कितना सामान्य है? (How Normal is Foamy Urine)
डॉ. वोरा के मुताबिक कई बार पेशाब तेज आने पर बनने वाले प्रेशर से पेशाब करते समय उसमें झाग बन सकता है या फिर वह बुलबुलों की तरह दिखाई देने लगती है। अगर आपको यह स्थिति कभी-कभी महसूस होती है तो यह सामान्य हो सकती है। लेकिन अगर आपको बार-बार यह समस्या हो रही है और इस दौरान आपको हाथ, पैर में सूजन या खुजली हो रही है तो यह किडनी से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा हो सकता है। अगर आपका पेशाब आने के साथ थकान, उल्टी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है तो बिना देरी किए चिकित्सक से संपर्क करें।
View this post on Instagram
पेशाब में झाग आने के कारण (Foamy Urine Causes)
- ब्लड शुगर लेवल और डायबिटीज होने पर पेशाब में झाग बन सकता है।
- कई बार किडनी से जुड़ी समस्याएं होने पर भी पेशाब में झाग आ सकता है।
- शरीर में पानी की कमी होने को भी इसके पीछे का एक बड़ा कारण माना जाता है।
- कई बार टॉयलेट में रखे साबुन या फिर अन्य कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण भी पेशाब में झाग बन सकता है।
- कई बार पेशाब तेज आने से प्रेशर बनता है, जिससे पेशाब में झाग भी आ सकता है।
पेशाब में झाग बनने का उपचार (Foamy Urine treatment)
- पेशाब में झाग आने पर आपको शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स यानि पानी को बैलेंस रखना चाहिए।
- ऐसे में डायबिटीज और किडनी रोगों को ठीक करें।
- ऐसे में पेशाब में वीर्य की जांच कराने के साथ ही इसका रूटीन टेस्ट भी कराएं।