प्रेगनेंसी में फ्लू का टीका लगाने से नवजात रहेगा सुरक्षित

हर मां चाहती है कि उसका बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जन्म लेकर बीमारियों से बचा रहे। एक शोध के मुताबिक गर्भावस्था में लगवाया गया फ्लू का टीका नमवजात शिशु को जन्म के चार महीने बाद तक बीमारियों से सुरक्षित रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेगनेंसी में फ्लू का टीका लगाने से नवजात रहेगा सुरक्षित


गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को तरह-तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है और फ्लू उन्हीं में से एक है लेकिन वैज्ञानिकों ने इसके लिए टीके का इस्तेमाल सुरक्षित बताया है। शोध में बताया गया कि इससे 70 फीसदी नवजात बच्चों में फ्लू की बीमारी का खतरा टल जाता है।

लेसेंट जर्नल में प्रकाशित अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन की शोध के अनुसार जिन महिलाओं को फ्लू का टीका लगाया गया था, उनके बच्चों में जन्म से चार महीने बाद तक टीके प्रभाव 70 फीसदी तक था। प्रोफेसर और वरिष्ठ शोधार्थी मायरॉन लेवाइन ने बताया, 'हमारे शोध से पता चलता है कि नवजात शिशुओं के इंफ्लूएंजा से बचाव के लिए गर्भवती माताओं का टीकाकरण करना बेहद जरूरी है।'

इस शोध को माली, बामको और दक्षिण अफ्रीका में किया गया। रिसर्चर्स ने कुल 4,139 गर्भवती महिलाओं का अध्ययन किया, जिसमें से आधे को फ्लू का टीका लगाया गया, जबकि आधे को नहीं लगाया गया।


हालांकि विकसित देशों में गर्भवती माताओं द्वारा फ्लू का टीका लगाना बेहद आम है, लेकिन विकासशील देशों में ऐसा नहीं है।

Image Source-Getty

Read More Article on Health News in Hindi

Read Next

ज्‍यादा स्‍ट्रेंथ ट्रे‍निंग से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा

Disclaimer