
फूलों का इस्तेमाल न केवल आपको खुश करने और स्वागत में किया जाता है, बल्कि इनके कई ब्यूटी बेनिफिट्स की वजह से ये स्किनकेयर में भी शामिल हैं।
फूल न केवल आपके मन को मोह लेते हैं, बल्कि फूल यह आपकी त्वचा पर भी अपना कमाल दिखाते हैं। जी हां ब्यूटी से लेकर आपके मूड को बेहतर बनाने में फूल काफी फायदेमंद होते हैं। कुछ ऐसे फूल हैं, जिनके अर्क का आपकी त्वचा के साथ गहरा रिश्ता हो सकता है यदि आप चाहें, तो। जी हां क्योंकि इन फूलों का कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। आपके स्किनकेयर रूटीन में बॉडी वाश हो या मॉइस्चराइज़र कई प्रॉडक्ट में फूल शामिल हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सा फूल किस तरह आपकी त्वचा पर कमाल दिखाता है।
स्किन केयर प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले फूल:
- गुलाब का फूल
- कैमेलिया व्हाइट
- ऑर्किड फूल
- चमेली का फूल
- मिमोसा फूल
गुलाब का फूल
यह सबसे आम पाये जाने वाले फूलों में से है, जिसे लोग प्यार का इजहार करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। जी हां गुलाब के अर्क आपकी त्वचा के लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि यह विटामिन सी, ई, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और गुलाब का अर्क त्वचा की खुजली, ड्राईनेस, धब्बों को हटाने, कोलेजन को बढ़ावा देने और त्वचा को पोषण देता है। इसलिए इसके अर्क और पत्तियों का इस्तेमाल स्किन मॉइस्चराइजिंग लोशन या गुलाब जल के तौर पर किया जाता है। यह त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत में मददगार है।
चमेली का फूल
एंटीऑक्सिडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर यह फूल आपकी त्वचा को स्वस्थ और एक्ने-फ्री बनाए रखने में मदद करता है। इससे आपकी त्वचा जंवा दिखती है और आपका स्किन टोन बेहतर रहता है। इसके अलावा, चमेली का फूल उम्र बढ़ने के संकेतो को कम करने ओर रोम छिद्रों को खोलने और स्किन को सॉफ्ट बनाने रखने में मददगार है। इसका भी इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में किया जाता है।
इसे भी पढें: 1 नहीं 6 अलग-अलग तरीकों से करें त्वचा पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल, जानें तरीका
ऑर्किड का फूल
ऑर्किड का फूल जितना दिखने में सुंदर है, उतना ही इसके फायदे भी हैं। इसके अर्क का उपयोग आपकी त्वचा के लिए किसी कमाल से कम नहीं। इसमें मैग्नीशियम, जस्ता और कैल्शियम होता है और ऑर्किड अर्क त्वचा की प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद करता है। इतना ही नहीं इसके मॉइस्चराइजिंग की वजह से यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है। इसका इस्तेमाल भी बॉडी वॉश में किया जाता है।
कैमेलिया व्हाइट
कैमेलिया व्हाइट, ऐसा फूल है, जो आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और ओमेगा -6 फैटी एसिड भरपूर हैं और यह आपकी स्किनकेयर प्रॉडक्ट में भी मौजूद होता है। इस फूल का अर्क फ्री-रेडिकल से लड़ने और उन्हें बेअसर करने में मदद कर सकता है। यह आपकी त्वचा के हाइड्रेशन को बढ़ाकर त्वचा में सुधार कर सकता है और फाइन लाइन्स व झुर्रियों को कम कर सकता है। कुछ बॉडी वॉश प्रॉडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढें: चेहरे की झुर्रियों और धब्बों से हैंं पेरेशान, तो ट्राई करें कोलेजन थ्रेड लिफ्ट फेशियल
मिमोसा फूल
आपकी सभी सुस्त त्वचा का इलाज है मिमोसा फूल क्योंकि यह आपकी त्वचा को ताजगी से भर देता है। मिमोसा फूल का अर्क आपकी त्वचा की सूजन और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित कर उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों में देरी लाता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। यह एंटी-माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। मिमोसा में हीलिंग पॉवर होती है जो जलन और निशान को ठीक करने में मदद करती है।
Read More Article On Skin Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।