सुबह उठते ही चेहरे पर नजर आती है सूजन, तो राहत के लिए इस्तेमाल करें ये 5 तरह के तेल

चेहरे की सूजन को दूर करने के लिए प्राकृतिक तेलों का इस्‍तेमाल एक प्रभावी तरीका है। तेल न केवल सूजन को कम करते हैं, बल्कि त्वचा को पोषण भी देते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सुबह उठते ही चेहरे पर नजर आती है सूजन, तो राहत के लिए इस्तेमाल करें ये 5 तरह के तेल

Face Oils For Morning Face Puffiness Treatment: सुबह चेहरे पर सूजन होना एक आम समस्या है, जिसका सामना कई लोग करते हैं। यह सूजन शरीर में खराब नींद, गलत खान-पान, या ज्‍यादा नमक के सेवन के कारण हो सकती है। इसके अलावा, एलर्जी, हॉर्मोनल असंतुलन, तनाव और ब्‍लड सर्कुलेशन में कमी भी सूजन के पीछे कारण हो सकते हैं। खासतौर पर अगर नींद पूरी न हो, तो अगले द‍िन सुबह चेहरे पर हल्‍की सूजन नजर आती है। चेहरे की इस सूजन को दूर करने के लिए प्राकृतिक तेलों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इन ऑयल्‍स में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जबकि इनके मॉइश्चराइज‍िंग गुण त्वचा को मुलायम बनाए रखता है। सही तेल का नियमित इस्तेमाल न केवल सूजन से राहत दिलाता है बल्कि त्वचा की चमक को भी बरकरार रखता है। आगे जानें चेहरे की सूजन कम करने के ल‍िए 5 फायदेमंद फेस ऑयल्‍स के बारे में।

face oils for face puffiness

1. जोजोबा ऑयल- Jojoba Oil

जोजोबा ऑयल त्वचा के लिए बेहद हल्का और असरदार होता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्‍वचा में सूजन और जलन की समस्‍या को कम करते हैं। इसे हल्के हाथों से त्वचा में मालिश करके लगाया जा सकता है। जोजोबा ऑयल चेहरे के पोर्स को बंद नहीं करता, इसलिए यह त्वचा के प्राकृतिक ऑयल्‍स के साथ मिलकर उसे हाइड्रेट रखता है। रोज सुबह इसका इस्तेमाल करने से सूजन कम होती है और त्वचा स्वस्थ महसूस करती है।

इसे भी पढ़ें- सुबह उठने पर चेहरे पर रहती है सूजन? कारण हो सकती हैं ये 5 खराब आदतें, आज ही बदलें

2. आर्गन ऑयल- Argan Oil

आर्गन ऑयल में विटामिन-ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और सूजन को कम करते हैं। इसे रात को सोने से पहले हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें, जिससे ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर हो और सूजन से राहत मिले। आर्गन ऑयल जल्दी त्वचा में समा जाता है, जिससे यह सुबह के समय सूजन को कम करने में मदद करता है।

3. एलोवेरा तेल- Aloe Vera Oil

एलोवेरा का इस्‍तेमाल त्‍वचा के ल‍िए हर तरीके से फायदेमंद होता है। इससे बनने वाला तेल त्‍वचा की जलन, खुजली और सूजन से तुरंत राहत दि‍लाता है। एलोवेरा का जेल और तेल मिश्रण सूजन कम करने में मददगार होता है। इसे चेहरे पर कुछ मिनटों तक हल्के हाथों से मालिश करें और फिर धो लें। यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है और सुबह की सूजन को दूर करने में मदद करता है।

4. नारियल का तेल- Coconut Oil

कोकोनट ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को न केवल सूजन से राहत दिलाते हैं बल्कि उसे पोषण भी देते हैं। नारियल तेल में फैटी एसिड होते हैं जो त्वचा की सूजन को शांत करने में मदद करते हैं। इसे रात को सोने से पहले लगाकर हल्की मसाज करें ताकि यह त्वचा के अंदर गहराई तक जाकर सुबह नजर आने वाली सूजन को कम कर सके। इसके नियमित इस्‍तेमाल से त्वचा कोमल और चमकदार बनी रहती है।

5. बादाम का तेल- Almond Oil

बादाम का तेल चेहरे की सूजन को कम करने के लिए बहुत असरदार माना जाता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा को शांत करते हैं। रात में सोने से पहले इसे लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें, जिससे सूजन कम हो और त्वचा का रंग साफ हो। बादाम का तेल त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाता है और सूजन की समस्या को लंबे समय तक दूर रखने में मदद करता है।

इन सभी ऑयल्‍स का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन को कम किया जा सकता है, साथ ही त्वचा की प्राकृतिक चमक और कोमलता बनी रहती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या रातभर चेहरे पर मलाई लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer