रिश्ते बनाना आसान होता है मगर निभाना मुश्किल होता है। रिश्ते हमारी जिंदगी की अनमोल पूंजी होते हैं। कुछ रिश्ते हमें बने-बनाए मिलते हैं और कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं। ये खुद से बनाए रिश्ते बेहद नाजुक होते हैं क्योंकि ये सिर्फ प्यार और एहसास की डोर से बंधे होते हैं जबकि बने-बनाए रिश्ते खून से भी जुड़े हो सकते हैं। कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिनकी अहमियत हमें उस वक्त पता चलती है जब रिश्तों में दरारें पड़ना शुरू हो जाती हैं। ऐसे समय में अगर आप शांत मन से बैठकर सोचिये, तो आपको महसूस होगा कि इन रिश्तों की आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत है और आप छोटी-छोटी बातों के लिए इन्हें खराब कर देते हैं। कई बार आप अपने रिश्तों से जुड़ी ऐसी बातें दूसरों से शेयर कर देते हैं, जिन्हें आपको किसी से नहीं कहना चाहिए। हो सकता है इसकी वजह से आपको कोई नुकसान न हो, लेकिन आपके पार्टनर का भरोसा जरूर कमजोर होता है।
पर्सनल बातें कभी न शेयर करें
नए-नए रिश्तों की बातें अक्सर हम अपने दोस्तों से शेयर करते हैं। कई बार इन्हीं बातों के बीच कुछ ऐसी बातें भी कह जाते हैं जो हमारे पार्टनर की पर्सनल बात हो सकती है। इस तरह की बातों को किसी और से शेयर करने से पहले आपको सोचना चाहिए कि आपका पार्टनर बड़े विश्वास के साथ आपको अपनी पर्सनल बातें साझा करता है। आपनी निजी जिंदगी से जुड़े सभी सुख-दुख आपसे बांटता है। ऐसे में आपको उसके विश्वास को बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसी बातों का जिक्र किसी और से करने से आपके पार्टनर का भरोसा टूटता है।
इसे भी पढ़ें:- मजबूत रिश्तों को भी कमजोर कर देती हैं ये 3 बातें
टॉप स्टोरीज़
रुपये-पैसे से जुड़ी बातें
कई बार आपके पार्टनर के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है और वो इसका जिक्र आपसे करते हैं या उनको पैसों की जरूरत होती है। ऐसी पर्सनल बातों को भी आपको कभी भी अपने दोस्तों से नहीं शेयर करना चाहिए। कई लोग आपने पार्टनर की रुपये-पैसों को लेकर मदद तो करते हैं मगर बाद में दोस्तों के बीच अपनी साख बनाने के लिए इन बातों को शेयर भी कर देते हैं। ये बातें पार्टनर को बुरी लग सकती हैं।
पार्टनर के पहले के रिश्तों की बातें
आपका पार्टनर आप पर विश्वास करके अपने पिछले रिश्ते के बारे में अगर आपको कुछ बताता है, तो ऐसी बातों को आपको किसी से शेयर नहीं करना चाहिए। इसी तरह अगर आपके दोस्त आपके पार्टनर के पिछले रिश्तों के बारे में आपसे कुछ बताते हैं, तो पार्टनर से इस संबंध में बहुत सादगी और समझदारी से बात करनी चाहिए। ये आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है। साथ ही आपके दोस्तों की नजर में आपके पार्टनर की छवि नकारात्मक बन जाती है।
इसे भी पढ़ें:- शादी करने से पहले खुद से पूछें ये 3 सवाल, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
लड़ाई-झगड़े की बात
हर रिश्ते में छोटी-मोटी तकरार और कहा-सुनी तो चलती रहती है। इनसे रिश्ता मजबूत होता है। लेकिन आपसी झगड़े या गुस्से की बातें आपको कभी भी अपने दोस्तों से नहीं बतानी चाहिए जब तक कि इसकी सख्त जरूरत न हो। इससे बाद में जब आपका रिश्ता वापस जुड़ जाता है, तो आपके दोस्त हंसी-मजाक में इन बातों का जिक्र आपके पार्टनर के सामने कर सकते हैं या फिर आपमें नकारात्मकता भर सतके हैं।
पार्टनर की किसी बीमारी का जिक्र
कई बार आपके पार्टनर आपको अपनी किसी कमजोरी या बीमारी के बारे में बताते हैं। इस तरह की बातें भी आपको दोस्तों के सामने नहीं करना चाहिए क्योंकि दोस्तों ने कभी अगर हंसी-मजाक में इन बातों का जिक्र आपके पार्टनर के सामने कर दिया तो उन्हें भी शर्मिन्दा होना पड़ेगा और आपको भी।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship Tips in Hindi