एल्कोहल के ज्यादा सेवन से सिरोसिस ही नहीं, होता है इन 5 बीमारियों का खतरा

आमतौर पर लोगों को लगता है कि एल्कोहल के सेवन से सिर्फ लिवर सिरोसिस का खतरा होता है, मगर आपको बता दें कि लिवर सिरोसिस के अलावा भी कई गंभीर बीमारियां हैं जो एल्कोहल के सेवन से होती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
एल्कोहल के ज्यादा सेवन से सिरोसिस ही नहीं, होता है इन 5 बीमारियों का खतरा

एल्कोहल का सेवन हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं है। इसका तत्काल प्रभाव तो हमारे दिमाग पर ही होता है मगर लंबे समय तक इसके सेवन से हमारे शरीर पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। एल्कोहल हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकता है। दुनियाभर में होने वाले रोड एक्सिडेंट्स के पीछे सबसे बड़ी और मुख्य वजह एल्कोहल का सेवन है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि एल्कोहल के सेवन से सिर्फ लिवर सिरोसिस का खतरा होता है, मगर आपको बता दें कि लिवर सिरोसिस के अलावा भी कई गंभीर बीमारियां हैं जो एल्कोहल के सेवन से होती हैं।

एनीमिया

एल्कोहल के ज्यादा सेवन से एनीमिया भी हो सकता है। दरअसल ज्यादा मात्रा में एक्लोहल का सेवन हमारे हेमाटोलॉजिक सिस्टम पर बुरा असर करता है। इसके सेवन से आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स कम हो जाते हैं, जो कि एनीमिया का मुख्य लक्षण है। सुस्ती, सांस लेने में परेशानी, जल्दी थक जाना और लगातार हल्का सिर दर्द आदि एनीमिया के लक्षण हैं।

इसे भी पढ़ें:- इन बीमारियों की वजह से पेशाब से आती है दुर्गंध, ऐसे करें बचाव

कैंसर

एल्कोहल के ज्यादा सेवन से शरीर में कैंसर पैदा होने के खतरा कई गुना बढ़ जाता है। दरअसल आपके द्वारा पिया गया एल्कोहल जब शरीर में पहुंचता है तो शरीर में पहले से मौजूद कुछ तत्वों से प्रतिक्रिया करके ये एसिटएल्डिहाइड में बदल जाता है। ये एसिटएल्डिहाइड कैंसर का प्रमुख कारण है। ज्यादा एल्कोहल के सेवन से मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, लिवर कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और किडनी कैंसर आदि हो सकता है। अगर आप एल्कोहल के सेवन के साथ सिगरेट या अन्य धूम्रपान करते हैं, तो कैंसर होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

दिल की बीमारियां

एल्कोहल के सेवन से दिल की बीमारियों का खतरा भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसके सेवन से ब्लड में फैट्स यानि ट्राईग्लिसराइड्स बहुत बढ़ जाते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट जैसी कई दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा ये हार्ट की मांसपेशियों को कमजोर भी बनाता है, जिससे दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है और व्यक्ति को ब्रेन हैमरेज हो सकता है और वो कोमा में जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:- हमेशा रहने वाली थकान को न समझें मामूली, इस रोग का हो सकता है संकेत

लिवर सिरोसिस

लिवर सिरोसिस का सबसे ज्यादा खतरा एल्कोहल के सेवन से ही होता है। इसके सेवन से लिवर में सूजन आ जाती है। ज्यादा मात्रा में एल्कोहल के सेवन से लिवर बहुत ज्यादा सूज आता है और सिरोसिस हो जाता है। ये बहुत खतरनाक बीमारी है क्योंकि इसकी वजह से मरीज की जान भी जा सकती है। इसके अलावा फैटी लिवर का खतरा भी एल्कोहल के सेवन से बढ़ जाता है। अगर परिवार में किसी को पहले से ये बीमारी हो, तो इसका खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं इस बीमारी का सबसे ज्यादा शिकार होती है्ं।

डिमेंशिया

एल्कोहल का ज्यादा सेवन आपके दिमाग को बेकाबू बना देता है क्योंकि इसका दिमाग पर तुरंत असर पड़ता है। मगर क्या आपको पता है कि लंबे समय तक इसके सेवन से दिमाग के कई क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव पड़ता है और आप अपनी याददाश्त भी खो सकते हैं। ज्यादा मात्रा में एल्कोहल के सेवन से डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है। डिमेंशिया के कारण आपके निर्णय लेने और चिंतन करने की क्षमता कम हो सकती है। इसके अलावा इसके सेवन से शार्ट टर्म मेमोरी लॉस हो सकता है। इस बीमारी के कारण आप कोई भी चीज थोड़ी देर के लिए ही याद कर पाते हैं और थोड़ी देर बाद उसे पूरी तरह भूल जाते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Other Diseases in Hindi

Read Next

हड्डियों में लगने वाली चोट को न करें नजरअंदाज, हो सकता है ये रोग

Disclaimer