दुनिया की पहली Lung Cancer Vaccine हुई लॉन्च, 7 देशों में शुरू हुआ ह्यूमन ट्रायल

Lung cancer vaccine in Hindi: दुनियाभर में पहली बार लंग कैंसर की वैक्सीन लॉन्च की गई है। इस वैक्सीन का कुल 7 देशों में ह्यूमन ट्रायल शुरु किया जा चुका है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दुनिया की पहली Lung Cancer Vaccine हुई लॉन्च, 7 देशों में शुरू हुआ ह्यूमन ट्रायल


Lung cancer vaccine in Hindi: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिससे हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। हालांकि, शुरुआती चरण में अगर इसका पता लग जाए तो कई मामलों में कैंसर का इलाज संभव है। न केवल लोग बल्कि, सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन की आशा लगाए हुए हैं। लेकिन अब यह का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। हाल ही में दुनिया की पहली mRNA Lung Cancer Vaccine लॉन्च की गई है। यह वैक्सीन मुख्यतौर पर फेफड़ों के कैंसर से बचने के लिए लॉन्च की गई है। BNT116 नामक इस वैक्सीन को बायोएनटेक द्वारा बनाया जा रहा है। 

7 देशों में शुरु हुआ लंग कैंसर की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंग कैंसर की वैक्सीन BNT116 का ह्यूमन ट्रायल (Lung Cancer Vaccine Human Trail) भी शुरु किया जा चुका है। इसका परीक्षण अबतक कुल 7 देशों जैसे जर्मनी, हंगरी, पोलैंड, तुर्की, यूएसए और यूके आदि में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक लंदन के एक 67 वर्षीय AI वैज्ञानिक जानुस रैज को लंग कैंसर वैक्सीन की पहली डोज (Lung Cancer Vaccine First Dose) दी गई है। यह वैक्सीन नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) को ठीक करने पर ज्यादा जोर देगी। यह एक प्रकार का लंग कैंसर का समूह है, जिसका इलाज ज्यादातर मामलों में संभव नहीं हो पाता है। इस वैक्सीन को कुल 130 मरीजों पर टेस्ट किया जाएगा।

कैसे काम करेगी लंग कैंसर की वैक्सीन? (How Will Lung Cancer Vaccine Work)

सभी को BNT116 वैक्सीन से काफी उम्मीदें हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रायल में सफल होने के बाद यह वैक्सीन कैंसर (Lung Cancer Vaccine) को ठीक करने में कामयाब हो सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वैक्सीन कैंसर रोगियों की इम्यूनिटी पर काम करेगा (Vaccine will Work on Immunity)। इस वैक्सीन के जरिए इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और कैंसर से लड़ने में सक्षम हो सकेगा। साथ ही यह वैक्सीन शरीर में कैंसर सेल्स को पहचानकर उन्हें नष्ट करने में सफल हो सकता है। फेफड़ों का कैंसर लोगों में काफी सामान्य है, जिसके मामले दुनियाभर में काफी ज्यादा हैं। 

इसे भी पढ़ें - क्या वैक्सीन लगवाने के बाद सर्वाइकल कैंसर नहीं होता है? जानें डॉक्टर से

लंग कैंसर से बचने के तरीके (How to Prevent Lung Cancer)

  • लंग कैंसर से बचने के लिए आपको सबसे पहले स्मोकिंग करने से परहेज करना होगा। 
  • आपको उन लोगों से भी दूर रहना होगा, जो आपके आस-पास स्मोकिंग कर रहे हैं। 
  • इसके लिए आपको नियमित तौर पर योग, प्राणायाम और डीप ब्रिदिंग करनी चाहिए। 
  • इसके लिए फलों और हरी सब्जियों से भरपूर एक हेल्दी डाइट लें।

Read Next

गुरुग्राम में Mpox को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने दी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों से सावधान रहने की सलाह

Disclaimer