Doctor Verified

प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में पहली बार बच्चे की हरकत कब महसूस हो सकती है? डॉक्टर से जानें

जल्‍द ही प्रेग्नेंसी का अनुभव करने वाली हैं तो आपके ल‍िए ये जानना खास होगा क‍ि बेबी का पहला मूवमेंट कब महसूस होता है, जानने के ल‍िए पढ़ें पूरा लेख 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में पहली बार बच्चे की हरकत कब महसूस हो सकती है? डॉक्टर से जानें


प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी मूवमेंट होने पर आपको पेट में गैस की समस्‍या जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है क‍ि ये श‍िशु के मूव करने का पहला लक्षण हो। वहीं अगर आप इससे पहले भी श‍िशु को जन्‍म दे चुकी हैं तो आपको ये लक्षण आसानी से समझ आ जाएगा। दूसरी बार मां बन रही हैं तो आपको श‍िशु का मूवमेंट 16 से 18 हफ्तों के बीच नजर आ सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान आपको श‍िशु के मूवमेंट पर हल्‍के झटके भी महसूस हो सकते हैं। 20 हफ्ते के बाद गर्भस्‍थ श‍िशु के तालमेल में सुधार होता है तो उसका मूवमेंट बढ़ता है ज‍िससे होने वाली मां को लात या धक्‍के जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शि‍शु के मूवमेंट से जुड़ी जरूरी बातों को जानने के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की। 

feeling baby move

image source:google 

प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में पहला मूवमेंट कब महसूस होगा? (First baby movement) 

प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में पहला मूवमेंट आप 18 से 20 सप्ताह के बीच महसूस कर पाएंगी। अगर आप पहली बार मां बनने जा रही हैं तो आपको कुछ खास लक्षणों से गर्भस्‍थ श‍िशु की पहली मूवमेंट महसूस हो सकती है। पहली बार मां बनने जा रही हैं तो 16वे हफ्ते में आपको लक्षण नजर आ सकते हैं। एक द‍िन में बेबी मूवमेंट क‍ितनी बार महसूस होता है? आपको सबसे पहले तो एक बात ध्‍यान रखनी है क‍ि ब‍िना वजह बेबी मूवमेंट ग‍िनने की कोश‍िश न करें। श‍िशु की पल-पल की खबर रखने की सलाह डॉक्‍टर नहीं देते। ये मुमक‍िन नहीं है क‍ि आप एक द‍िन में श‍िशु की गत‍िव‍िध‍ियों को ग‍िन सकेंगे। हर श‍िशु के मूवमेंट का पैटर्न अलग होता है। 

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में क्यों होती है दस्त की समस्या, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

प्रेग्नेंसी के दौरान श‍िशु की हलचल महसूस न हो तो क्‍या करें?

baby movement

image source:google 

  • प्रेग्नेंसी के दौरान श‍िशु की हलचल दो घंटों तक महसूस न हो तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए। 
  • श‍िशु का मूवमेंट महसूस न हो तो आपको एक ही समय पर दोबारा चेक करना चाह‍िए,  आप वो समय चुनें जब श‍िशु ज्‍यादा सक्र‍िय रहता है। 
  • अगर आपको हलचल महसूस न हो तो आपको गहरी सांस लेनी चाह‍िए, आपका ब्‍लड प्रेशर और हार्ट बीट नॉर्मल रहेगी तो आपको श‍िशु की प्रत‍िक्र‍िया म‍िल सकती है। 
  • श‍िशु की हलचल को महसूस करने के ल‍िए आप शांत बैठ जाएं, या एक तरफ लेट जाएं इससे भी आपको श‍िशु की प्रत‍िक्र‍िया म‍िल सकती है। 
  • डॉ दीपा के मुताब‍िक क‍िसी भी स्‍थ‍ित‍ि में पैन‍िक न हो, घबराने की स्‍थ‍ित‍ि में आप श‍िशु का मूवमेंट महसूस नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- गर्भपात होने के बाद महिलाओं को हो सकती हैं ये 5 परेशानियां, जानें बचाव के उपाय

डॉक्‍टर से म‍िलने की जरूरत कब होगी? (When to seek doctor advice)

अगर आपको प्रेग्नेंसी के 24वे हफ्ते तक गर्भस्‍थ श‍िशु की कोई गत‍िव‍िध‍ि महसूस नहीं होती है तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए। डॉक्‍टर आपको बुलाकर अल्‍ट्रासाउंड करने की सलाह दे सकते हैं ज‍िसमें आप गर्भस्‍थ श‍िशु के द‍िल की धड़कन सुन सकेंगे। कई बार श‍िशु की मूवमेंट पता न लगने से मांएं घबरा जाती हैं पर ज्‍यादातर केस में स्‍थ‍ित‍ि सामान्‍य रहती है पर ऐसा भी हो सकता है क‍ि गर्भस्‍थ श‍िशु का मुंह एंटीर‍ियर अवस्‍था में हो ज‍िसके कारण आपको श‍िशु का मूवमेंट महसूस न हो रहा हो। अगर एंटीर‍ियर प्‍लेंसेंटा आगे की ओर बढ़ रहा है तो भी आपको श‍िशु की मूवमेंट महसूस नहीं होगा। अगर आपको दो घंटे तक श‍िशु की कोई भी हरकत महसूस न हो तो आपको डॉक्‍टर से बात करनी चाह‍िए। चेकअप के जर‍िए आप बच्‍चे की सेहत पर मुहर लगवा सकते हैं। 

अगर आपको श‍िशु के मूवमेंट के साथ दर्द या कोई परेशानी हो रही है तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए, श‍िशु के मूवमेंट में आपको पहली प्रेग्नेंसी के दौरान समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। 

main image source: herstepp.com

Read Next

प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में क्यों होती है दस्त की समस्या, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

Disclaimer