आइसक्रीम हम सभी को पसंद होती है। यह बात और है कि हम सबका अपना अलग पसंदीदा फ्लेवर हो सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपको कौन सा फ्लेवर पसंद है इसी बात से आपके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बसकिन रॉबिन्स द्वारा कराए गए अध्ययन में स्मेल एंड टेस्ट ट्रीटमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक एलन हिर्श ने यह बताया कि आइसक्रीम के फ्लेवर्स व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में बता सकते हैं।
ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' के मुताबिक, अध्ययन में पाया गया कि वनीला फ्लेवर पसंद करने वाले लोग प्रेरक और आदर्शवादी होते थे। चॉकलेट फ्लेवर पसंद करने वाले नाटकीय और इश्कमिजाज निकले। रॉकी रोड पसंद करने वाले अच्छे श्रोता थे। प्रेलाइन एन क्रीम पसंद करने वाले लोग स्नेही और सहयोगी पाए गए।
हिर्श ने बताया कि उन्हें कुछ आश्चर्यजनक बातें पता चलीं। उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए, हमने पाया कि जो लोग रेनबो शर्बत को वरीयता देते हैं, वे आपकी सोच से कहीं ज्यादा निराशावादी होते हैं और मिंट चॉकलेट चिप पसंद करने वाले लोग तार्किक होते हैं।'
आइसक्रीम सीरीज के डैन व्हीलर ने कहा, 'नेशनल आइसक्रीम मंथ आपकी पसंदीदा आइसक्रीम का मजा लेने के लिए सबसे बेहतर समय है। इस साल हम चाहते थे कि हमारे ग्राहक आइसक्रीम का मजा लेने के साथ यह भी जानें कि उनका पसंदीदा स्वाद उनके बारे में क्या कहता है।'
गौरतलब है कि 1984 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने जुलाई को नेशनल आइसक्रीम मंथ और इसी महीने के तीसरे रविवार को नेशनल आइसक्रीम डे के रूप में नॉमिनेट किया था। उन्होंने आइसक्रीम को एक मजेदार पौष्टिक आहार की मान्यता दी थी।
Read More Articles on Health News in Hindi