बारिश का मौसम और हर तरफ हारियाली हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। बेशक, इस मौसम में मजा तो बहुत आता है लेकिन इसके साथ ही कई परेशानियां भी आती हैं। यहां हम सेहत की परेशानियों की बात नहीं कर रहे। हमारा इशारा फैशन को लेकर है। आखिर क्या पहना जाए जो मौसम के माकूल भी हो और साथ ही फैशनेबल भी हो। इस मौसम में सौंदर्य की चिंता सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होती, पुरुष भी इसे लेकर खासे परेशान रहते हैं। तो, हमारे पास है आपकी इस समस्या का समाधान।
शर्ट और टी-शर्ट
आपकी अलमारी में चटख लेकिन आराम देने वाले रंग के कपड़े जरूर होंगे। इस मौसम मे अपनी अलमारी में कॉटन की शॉट शर्टस और प्रिंटेड टीशर्ट तो जरूर होनी चाहिए। कैजुअल शर्टस के साथ अगर उसके साथ मैच करती कैजुअल फील्ड जैकेट मिल जाए तो बात ही क्या। यह स्टाइल और मस्ती का बेहतरीन कॉम्बिनेशन रहेगा। आपके पास बेशुमार रंग हैं चुनने के लिए। आप चाहें तो ब्राउन, हरा, गुलाबी, जामुनी और नारंगी रंगों में से अपने लिए परफेक्ट मैच चुन सकते हैं।
बरमूडा और जैकेट
आप नहीं चाहते कि आपकी पसंदीदा ट्राउजर बरसात के कीचड़ में खराब हों। तो आपके लिए बरमूडा अच्छे रहेंगे। बरमूडा के साथ जैकेट आपको स्टाइलिश लुक दे सकती है। बेहतर होगा कि इस मौसम में जरा गहरे रंग ही पहनें जाएं। हल्के रंग बरसात में जरा जल्दी मैले हो जाते हैं। तो ग्रे, क्रीम और सफेद रंगों से दूरी ही बेहतर है।
स्टाइल टिप्स
अगर आप ट्रेंडी दिखना चाहते हैं तो अच्छी फिटेड टी-शर्टस ही पहनें। अपने लुक को और जवां दिखाने के लिए अच्छे बरमूडा और स्टाइलिश स्नीकर्स को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर होगा कि इस मौसम में पहनी जाने वाली आपकी टी-शर्टस आधी बाजू की हों।
इसे भी पढ़ें: जनमाष्टमी में अपनाएं दीपिका पादुकोण की ये खास मेकअप टिप्स, हर कोई करेगा तारीफ
टीशर्ट के ऊपर वाटरप्रूफ जैकेट और स्टाइलिश विंटचीटर पहनना अच्छा रहेगा। इससे आपके कपड़े बरसात से तो बचे ही रहेंगे साथ ही आपको मिलेगा एक स्टाइलिश लुक। यह बात गांठ बांध लीजिए कि इस मौसम में विंटचीटर और जैकेट आपके लिए बेहद जरूरी हैं। हां, स्टाइलिश लगने के चक्कर में आप सफेद रंग को न ही चुनें तो बेहतर रहेगा। अच्छा तो यह रहेगा कि आप इस मौसम के हिसाब से अपनी अल्मारी को जरा सा अपडेट कर लें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Fashion & Style In Hindi