कृष्‍ण जन्माष्टमी पर आकर्षक व ग्‍लैमरस लुक पाने के लिए अपनाएं ये खास मेकअप टिप्स

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उत्सव यानि जनमाष्टमी पर्व के माैैैैके पर हम आपके लिए कुछ खास सेलेब्‍स मेकअप टिप्‍स लेकर आए हैं ।  
  • SHARE
  • FOLLOW
कृष्‍ण जन्माष्टमी पर आकर्षक व ग्‍लैमरस लुक पाने के लिए अपनाएं ये खास मेकअप टिप्स


सालभर इंतजार सावन के खत्‍म होने पर भाद्र मास रक्षाबन्‍धन त्‍योहार के बाद श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी त्यौहार आता है। कहते हैं इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्‍म हुआ था और यह दिन उनके जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।  कृष्‍ण जनमाष्टमी के मौके पर बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई उत्साहित और खुशी से भरे रहते हैं।

जनमाष्टमी के दिन लोग दिनभर व्रत रख रात को 12 बजे जब कृष्ण भगवान का जन्म हो जाता है तब व्रत खोलते हैं। जिसमें कई स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन और मिष्‍ठान बनाएं जाते हैं। खासकर इस दिन के लिए महिलाएं काफी उत्साहित रहती हैं। ऐसे मौके पर जब बात हो डांडिया नाइट की, तो महिलाएं बहुत सोच समझकर अपने कपड़े और मेकअप चुनती हैं। क्‍योंकि हर महिला सौंदर्य के मामले में सबसे आगे और खास दिखना पसंद करती है। आइए आज हम इस मौके के लिए महिलाओं के कुछ मेकअप टिप्स बता रहे हैं।

डांडिया करने के लिए आप जितनी आरामदायक ड्रेस पहनेंगे, उतना ही आप डांडिया नाइट का मजा ले पाएंगे। ऐसे में पारंपरिक लहंगा-चोली आपके लिए परफेक्ट रहेगी। लेकिन नाइट में ब्राइट कलर अपना कर आप इस पारंपरिक ड्रेस को भी स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। तो इस डांडिया नाइट ब्राइट कलर से खुद को हाइलाइट करिए।

इसे भी पढ़ें : पार्टी में पहननी है ट्रेडिशनल ड्रेस, तो जाह्नवी कपूर से लें खास टिप्स

इस डांडिया नाइट भारी पायल ट्राय करें। आपके ये भारी पायल की छमछम, पूरे लोगों से भरे हुए डांडिया नाइट के हॉल  में भी हर किसी का ध्यान आपकी तरफ खींचेगी और वह किसी को नजर भी नहीं आते।

बैकलेस ब्लाउज़ या पतली डोरी ब्लाउज़ के साथ पतली सी चेन या हल्के डिजाइन का नेक पीस पहनें। ये आपके न्यूड मेकअप के साथ काफी फबेगा भी और आपको पसीने से गले में इचिंग भी नहीं होगी।

नो डाउट, कि लड़कियां खुले बालों में बहुत अच्छी लगती हैं। लेकिन खुले बालों को कैरी करना उतना ही मुश्किल भी होता है, और डांडिया नाइट के दिन आप डांडिया संभालेंगी की बालों को। ऐसे में एक अच्छी सी स्टाइलिश चोटी करें।

अब डांडिया नाइट है तो भीड़ तो होगी ही, और भीड़ होगी तो पसीना तो आएगा ही, ऐसे में अगर आप वाटर प्रूफ मेकअप अपनाते हैं तो वो पूरी नाइट टिके रहेगा। या फिर आप ग्लॉसी या न्यूड मेकअप अपना सकते हैं। केवल हल्का सा मेकअप कर आंखों का डार्क मेकअप कर मीडियम साइज की बिंदी लगा लीजिए। आपका मेकअप पूरा हो जाएगा और आप औरों से भी अलग दिखेंगी।

इसे भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा से सीखें, स्लीवलेस ड्रेस में कैसे दिखते हैं हाथ पतले और खूबसूरत

Read More Articles On Fashion and Style In Hindi

Read Next

क्‍या मेकअप शेयरिंग से हो सकता है भी पहुंच सकता है आपको नुकसान, जानें किन बीमारियों का बढ़ता है खतरा

Disclaimer