पार्टी में पहननी है ट्रेडिशनल ड्रेस, तो जाह्नवी कपूर से लें खास टिप्स

जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' इसी महीने रिलीज होने वाली हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन और उसकी एडवटाइजिंग में खासी व्यस्त हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पार्टी में पहननी है ट्रेडिशनल ड्रेस, तो जाह्नवी कपूर से लें खास टिप्स


जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार रह चुकी श्रीदेवी की लाडली बेटी हैं। जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' इसी महीने रिलीज होने वाली हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन और उसकी एडवटाइजिंग में खासी व्यस्त हैं।

इस दौरान जाह्नवी को अक्सर ट्रेडिशल कपड़ों में देखा जा रहा है। अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन या प्रोग्राम है तो आप भी जाह्नवी के फैशन को अपना सकते हैं।

आजकल जाह्नवी और ईशान लखनऊ में अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। लखनऊ में फिल्म की प्रमोशन के दूसरे दिन जाह्नवी ट्रै़डीशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने लाइट वायलेट कुर्ती के साथ स्काई ब्लू जैकेट वियर की थी।

इसे भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा से सीखें, स्लीवलेस ड्रेस में कैसे दिखते हैं हाथ पतले और खूबसूरत

इस ड्रेस में जाह्नवी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इतना ही नहीं सिंपल आउटफिट के साथ जाह्नवी ने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की थी, जोकि उनके लुक को पूरा कर रही थी। 

वहीं, ईशान ने ग्रीन कलर की शर्ट के साथ ब्लू जीन्स वियर किए थे, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे। फुटवियर में उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे। आपको बता दें कि फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी। 

इसे भी पढ़ें : बरसाती मौसम में चुनें जाह्नवी कपूर जैसा ड्रेसिंग सेंस, दिखेंगी कूल और स्टाइलि

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Article on Fashion and Style in Hindi

 

Read Next

बरसात के मौसम में सुबह उठकर करें ये काम, आएगा फेशियल जैसा ग्लो

Disclaimer