प्‍यार में पड़ने से कार्यक्षमता पर पड़ता है असर

प्‍यार में पड़ने वाले लोगों का दिमाग चीजों पर फोकस नही कर पाता और इसका वि‍परीत असर उनकी कार्यक्षमता पर पड़ता है, जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्‍यार में पड़ने से कार्यक्षमता पर पड़ता है असर

falling in love affects work life प्‍यार अंधा होता है, यह कहावत तो सभी ने सुनी होगी। क्‍या आपने कभी सोचा है कि प्‍यार में पड़ने का आपको कितना नुकसान होता है। इसका असर आपके दिमाग पर भी पड़ता है।

 

लेडेन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के शोध के अनुसार, प्यार में पड़ने वाले लोगों का दिमाग चीजों पर फोकस नहीं कर पाता है, इसका विपरीत असर उनकी कार्यक्षमता पर पड़ता है और वे बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाते।

 

शोधकर्ता वैन स्टीनबर्जेन के अनुसार जब आप प्यार में होते हैं, खासतौर पर शुरुआती दौर में, तो उस संबंध के अलावा दूसरी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना आपके लिए मुश्किल हो जाता है और आप कहीं फोकस नहीं कर पाते हैं।

 

मोटिवेशन एंड इमोशन जर्नल में प्रकाशित शोध के शोधकर्ताओं ने प्यार में डूबे लोगों से उनके व्यक्तिगत जीवन और कार्यक्षेत्र से जुड़े सवालों के आधार पर जानकारी एकत्रितक की है।

 

शोधकर्ताओं ने यह भी माना है कि संबंध पुराना होने के साथ-साथ यह समस्या अपने आप कम होने लगती है और लोग विभिन्न कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित करने को लेकर संतुलन बैठाने लगते हैं। शोधकर्ताओं ने यह नतीजा पुरुषों और मह‌िलाओं दोनों पर प्रभावी माना है।




Read More Health News in Hindi

Read Next

मुंह में होने वाली एसिडिटी से हो सकता है दांतों को नुकसान

Disclaimer