Doctor Verified

दिमाग को फोकस करने के लिए फॉलो करें ये 5 न्यूट्रिशन टिप्स, एक्सपर्ट से जानें

आजकल की तेज-रफ्तार जिंदगी में फोकस बनाए रखना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। यहां जानिए, दिमाग को फोकस करने के लिए क्या करना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
दिमाग को फोकस करने के लिए फॉलो करें ये 5 न्यूट्रिशन टिप्स, एक्सपर्ट से जानें

आजकल के बिजी डेली रूटीन में दिनभर एनर्जी और फोकस बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। दरअसल, ज्यादा तनाव, नींद की कमी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर नेगेटिव इफेक्ट डालती है, जिससे फोकस करने की समस्या और बढ़ जाती है। कई बार काम के दबाव या पढ़ाई के दौरान लंबे समय तक ध्यान बनाए रखना मुश्किल हो जाता है और हम थका हुआ महसूस करते हैं। फोकस में कमी का असर न केवल हमारी प्रोडक्टिविटी पर पड़ता है, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इस लेख में दिल्ली के एसेंट्रिक डाइट्स क्लीनिक की डाइटिशियन शिवाली गुप्ता (Shivali Gupta, Dietcian, Eccentric Diets Clinic) से जानिए, दिमाग को फोकस करने के लिए 5 न्यूट्रिशन टिप्स।

दिमाग को फोकस करने के लिए क्या करना चाहिए?

1. हेल्दी स्नैक्स चुनें

दिन के दौरान छोटे-छोटे अंतराल पर हेल्दी स्नैक्स का सेवन करना जरूरी है। ये स्नैक्स आपकी ऊर्जा को बनाए रखते हैं और आपके दिमाग को एकाग्र बनाए रखने में भी सहायक होते हैं।

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के ल‍िए कैसे करें हेल्दी स्नैक्स का चुनाव? एक्‍सपर्ट से जानें 5 तरीके 

मूंगफली और अखरोट - यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा सोर्स है, जो आपके दिमाग को एक्टिव रखता है।
फल - सेब, केला, और संतरा जैसे फलों में नेचुरल शुगर होती है जो ऊर्जा को तुरंत बढ़ाती है।
योगर्ट - यह प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा सोर्स है, जो आपके मस्तिष्क को एक्टिव रखने में सहायक होता है।

Snacks

2. बैलेंस ब्रेकफास्ट

एक अच्छा नाश्ता आपकी दिन की शुरुआत को मजबूत बनाता है। यह आपको न केवल एनर्जी देता है, बल्कि आपकी एकाग्रता को भी बेहतर बनाता है। नाश्ते में प्रोटीन, फाइबर और अच्छे कार्बोहाइड्रेट का संयोजन होना चाहिए। कॉम्प्लेक्स कार्ब्स जैसे साबुत अनाज, दलिया और ब्राउन राइस आपके शरीर को धीरे-धीरे ऊर्जा प्रदान करते हैं। इससे आपका शुगर लेवल स्थिर रहता है और आपके एनर्जी का लेवल भी लंबे समय तक बना रहता है। वहीं ओमेगा-3 फैटी एसिड आपके मस्तिष्क के लिए लाभकारी होता है। यह न केवल ऊर्जा यानी एनर्जी को बनाए रखने में सहायक है बल्कि आपकी मानसिक क्षमता को भी बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: बॉडी में एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं भीगे हुए बादाम 

अंडे - प्रोटीन से भरपूर और एनर्जी को बनाए रखने में सहायक।
ओट्स - फाइबर से भरपूर जो धीरे-धीरे एनर्जी देता है।
साबुत अनाज - इससे फाइबर और एनर्जी मिलेगी, जिससे फोकस करने में मदद मिलती है।

3. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

पानी हमारे शरीर और दिमाग के सही तरीके से काम करने के लिए बहुत जरूरी है। दिनभर में पर्याप्त पानी पीने से आपके एनर्जी लेवल में सुधार होगा और एकाग्रता भी बढ़ेगी। डिहाइड्रेशन से दिमाग की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है, इसलिए नियमित रूप से पानी पिएं।

4. चीनी से परहेज

चीनी या मीठी चीजे खाने से तुरंत एनर्जी तो मिलती है, लेकिन यह जल्द ही घट जाती है। चीनी से बनी चीजें खाने के बाद थकान महसूस होती है और एकाग्रता कम हो जाती है। इसके बजाय, आप नेचुरल मिठास जैसे शहद, खजूर या गुड़ का सेवन कर सकते हैं। यह आपको धीरे-धीरे एनर्जी देते हैं।

5. हर्बल चाय

हर्बल चाय जैसे ग्रीन टी, पुदीना चाय और तुलसी की चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और आपकी ऊर्जा को स्थिर रखते हैं।

निष्कर्ष

एनर्जी और फोकस बनाए रखने के लिए सही पोषण का चुनाव करना जरूरी है। हेल्दी स्नैक्स, बैलेंस ब्रेकफास्ट, पर्याप्त पानी और चीनी से परहेज जैसे उपाय आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने में मदद करेंगे।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या डायबिटीज के रोगियों को जड़ वाली सब्जियां खानी चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer