Doctor Verified

बेजान त्वचा को बेहतर बनाने के लिए फॉलो करें डॉक्टर के बताए ये 5 स्किनकेयर टिप्स, मिलेगा फायदा

बिजी लाइफस्टाइल, तनाव और खराब खानपान का बुरा असर लोगों की त्वचा पर भी पड़ता है। यहां जानिए, बेजान त्वचा को बेहतर करने के लिए क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
बेजान त्वचा को बेहतर बनाने के लिए फॉलो करें डॉक्टर के बताए ये 5 स्किनकेयर टिप्स, मिलेगा फायदा

बदलते मौसम, प्रदूषण और तनाव वाली लाइफस्टाइल के कारण आजकल बेजान त्वचा की समस्या बेहद आम हो गई है। खासकर सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा से प्राकृतिक नमी को खींच लेती हैं, जिससे त्वचा रूखी, बेजान और थकी हुई नजर आने लगती है। इसके साथ ही, अधिकतर लोग तनाव और अनियमित खानपान की वजह से भी त्वचा की चमक को खो बैठते हैं। दरअसल, आजकल के बिजी लाइफ में त्वचा की सही देखभाल करना मुश्किल टास्क हो गया है, लेकिन सही जानकारी और उचित देखभाल के जरिए बेजान त्वचा की इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शर्मा कुछ जरूरी सुझाव साझा कर रही हैं, जो सर्दियों में भी त्वचा की क्वालिटी को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

बेजान त्वचा को हेल्दी कैसे बनाएं?

1. तनाव के मैनेज करें

त्वचा की क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए पर्याप्त नींद और तनाव मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। नींद के दौरान हमारी त्वचा खुद को रिपेयर करती है और नई कोशिकाओं का निर्माण करती है, जिससे त्वचा ग्लोइंग नजर आती है। तनाव के कारण त्वचा में फ्री रेडिकल्स का स्तर बढ़ सकता है, जिससे उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे झुर्रियां और डार्क सर्कल्स दिखाई देने लगते हैं। पर्याप्त नींद और तनाव को दूर रखकर आप अपनी त्वचा को बेहतर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में त्वचा की ड्राईनेस कम करने के लिए लगाएं ये 5 नैचुरल मॉइस्चराइजर, स्किन रहेगी सॉफ्ट

2. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर डाइट लें

एंटीऑक्सीडेंट हमारी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं और अंदर से पोषण देते हैं। अपनी डाइट में विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स को शामिल करें, जो त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने में सहायक होते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को रिजूवनेट करते हैं और उसे प्राकृतिक नमी प्रदान करते हैं, जिससे त्वचा की ड्राईनेस कम हो सकती है।

healthy eating

3. सनस्क्रीन का प्रयोग करें

भले ही सर्दियों में धूप कम होती है, लेकिन सूरज की यूवी किरणें त्वचा के लिए हानिकारक होती हैं। डॉ. रश्मि शर्मा के अनुसार, हर दिन सनस्क्रीन का प्रयोग करना त्वचा की क्वालिटी बनाए रखने के लिए जरूरी है। सनस्क्रीन का उपयोग त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है, जिससे टैनिंग, झुर्रियां और सनस्पॉट जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कम उम्र में ही क्यों होने लगती है झुर्रियों और झाइयों की समस्या? जानें कारण

4. त्वचा को हाइड्रेट रखें

सर्दियों में त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है, इसलिए इसे हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। मॉइश्चराइजर का प्रयोग करके त्वचा को नमी प्रदान की जा सकती है। ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें हायलूरोनिक एसिड, एलोवेरा या ग्लिसरीन जैसे तत्व हों, जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं।

5. त्वचा को एक्सफोलिएट करें

एक्सफोलिएशन त्वचा से मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन सेल्स को हटाने का एक तरीका है, जिससे त्वचा का प्राकृतिक निखार बाहर आता है। हफ्ते में एक बार त्वचा को एक्सफोलिएट करें। लेकिन अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या ऑयली है तो माइल्ड स्क्रब का प्रयोग 15 दिन में एक बार करें।

निष्कर्ष

सर्दियों में त्वचा की उचित देखभाल करना जरूरी है ताकि नमी बरकरार रहे। त्वचा विशेषज्ञ डॉ. रश्मि शर्मा के बताए गए ये उपाय आपकी त्वचा को सर्दियों में भी हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं। इन सरल लेकिन प्रभावी तरीकों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

मुंहासों की समस्या दूर करता है ग्लाइकोलिक एसिड, जानें त्वचा पर कैसे करता है काम

Disclaimer