Fact Checked

Fact Check: क्या एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हो सकता है एड्स? जानें सच्चाई

Can HIV Be Spread Through Casual Contact: क्या एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हो सकता है एड्स? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर।
  • SHARE
  • FOLLOW
Fact Check: क्या एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हो सकता है एड्स? जानें सच्चाई


Can HIV Be Spread Through Casual Contact: एड्स एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जिसका सही समय पर इलाज न होने के कारण मरीज की परेशानियां बढ़ जाती हैं। एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम (AIDS) एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी (HIV) वायरस के संक्रमण में आने से होता है। एचआईवी वायरस से संक्रमित होने के बाद होने वाली बीमारी एड्स महिला, पुरुष के अलावा बच्चों में भी हो सकती है। दुनियाभर में एड्स को लेकर वैज्ञानिक लगातार खोज कर रहे हैं, लेकिन इसका सटीक इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। एड्स को लेकर जागरूकता की कमी सबसे बड़ा मुद्दा है। जानकारी के अभाव में लोग एड्स को सिर्फ यौन संबंध बनाने से फैलने वाली बीमारी समझते हैं, हालांकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। एड्स सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने से ही नहीं बल्कि कई अन्य कारणों से हो सकती है। एड्स की बीमारी के बारे में कहा जाता है कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैल सकती है।

सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, कि क्या वाकई  एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हो सकता है एड्स?

क्या एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हो सकता है एड्स?- Can HIV Be Spread Through Casual Contact in Hindi

एड्स की बीमारी एचआईवी संक्रमण के कारण होती है। यह असुरक्षित यौन संबंध से लेकर सुइयों के इस्तेमाल और ब्लड ट्रांसफ्यूजन जैसे माध्यम से यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। बाऊ ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं कि, "एड्स की बीमारी या एचआईवी संक्रमण किसी भी व्यक्ति को छूने या उसके संपर्क में आने से नहीं होती है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के पेशाब, लार, आंसू या पसीने के संपर्क में आने से भी नहीं फैलती है।" 

Can HIV Be Spread Through Casual Contact

इसे भी पढ़ें: बच्चे किन कारणों से हो सकते हैं एड्स का शिकार? जानें उनमें दिखने वाले लक्षण और बचाव के उपाय

एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ इस तरह के संपर्क में आने से भी एड्स नहीं होता है-

  • हाथ मिलाने से
  • कपड़े इस्तेमाल करने से
  • भोजन साझा करने से
  • टॉयलेट सीट से
  • पालतू जानवरों के माध्यम से
  • चुंबन करने से
  • एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा पहले छूई गई वस्तुओं को छूने से

एड्स कैसे होता है?- What Causes AIDS in Hindi

एड्स की बीमारी एचआईवी पॉजिटिव होने पर असुरक्षित यौन संबंध बनाने और ऐसे संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल किये गए इंजेक्शन को दोबारा इस्तेमाल करने से फैलती है। जो व्यक्ति एचआईवी से पॉजिटिव है अगर उस व्यक्ति का खून किसी दूसरे व्यक्ति को दिया जाता है तो इससे भी खून लेने वाले व्यक्ति में एड्स की बीमारी फैल सकती है। इसके अलावा एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला के द्वारा उसके बच्चे में इस बीमारी का खतरा बना रहता है। 

इसे भी पढ़ें: एड्स होने के 4-5 साल बाद दिख सकते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानें बचाव के टिप्स

इस बीमारी का कोई इलाज न होने के कारण इससे बचने के लिए जरूरी सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। एड्स की बीमारी में अगर आप जरा सी भी लापरवाही बरतते हैं तो यह आपके लिए घातक हो सकता है। एड्स होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होने लगती है जिसकी वजह से आप जल्दी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। एड्स के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Kleptomania: क्या है क्लेप्टोमेनिया? 32 वर्षीय रितु शर्मा की कहानी से समझें बीमारी को

Disclaimer