फेसबुक को इस्तेमाल करने वालों की तादाद एक अरब को पार कर चुकी है। अगर फेसबुक को एक मुल्क मान लिया जाए तो चीन और भारत के बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मुल्क हो जाएगा। फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग अपने दिल की बात कहने के लिए करते हैं। यहां लोग अपने दोस्तों से मिलते हैं, अपने दिल की बात करते हैं।
लेकिन, क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि यही फेसबुक आपके स्वभाव पर भी असर डाल सकता है। क्या कभी इस बात पर गौर किया है कि फेसबुक पर किसी स्टेटस को देखकर आपको अचानक गुस्सा आ गया हो या आपका स्वभाव अचानक बदल गया हो। ऐसा कई लोगों के साथ होता है।
एक नए शोध में यह बात सामने आयी है कि फेसबुक पर अजीबोगरीब अपडेट देखकर लोग चिढ़चिढ़े हो जाते हैं। जब कभी भी लोग फेसबुक पर ऐसा स्टेटस देखते हैं तो उन्हें गुस्सा आता है। इसका असर उनके नियमित स्वभाव पर भी पड़ता है।
इसमें देखा गया है कि 10 में से चार लोग चाहते हैं कि उनके दोस्त और परिवार के लोग बकवास और बेमतलब की चीजें फेसबुक पर न डालें। एक चौथाई लोग यह भी चाहते हैं कि लोगों को अपनी फोटो खुद खींचकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा करने से बचना चाहिए।
अध्ययन ने इस बात का भी खुलासा किया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष अपनी फोटो खुद खींचकर साझा करने में आगे होते हैं।
Read More Health News In Hindi