Matte Eyeshadow: बोल्‍ड लुक पाना है, तो ग्लिटर और शिमर आईशेड्स छोड़, ट्राई करें मैट आईशैडो में ये 5 शेड्स

Matte Eyeshadow: इन दिनों मैट आईशैडो फैशन में है, आप चाहें, तो एक बोल्‍ड लुक पाने के लिए इन आईशेड्स को ट्राई कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Matte Eyeshadow: बोल्‍ड लुक पाना है, तो ग्लिटर और शिमर आईशेड्स छोड़, ट्राई करें मैट आईशैडो में ये 5 शेड्स

क्‍या आप भी शिमर या ग्‍लिटर आइशैडो से उब चुके हैं? आप अपने बोरिंग मेकअप लुक मैट आइशैडो से स्‍टनिंग में बदल सकते हैं। तो क्‍यों न अब बोरिंग ग्‍लिटर आइशैडो को छोड़ें और मैट आईशेडो शेड्स पर स्विच करें, जो आपके लुक को पॉप बनाने और एक परफेक्‍ट स्‍मोकी और हॉट आई के लिए बेस का काम करते हैं। आपके मैट आईशैडो में कई ऐसे शेड्स हैं, जो हर किसी पर अच्‍छे लगते हैं और आपको एक अच्‍छा लुक दे सकते हैं। आइए यहां हम आपको 5 ऐसे मैट आईशैडो शेड्स बता रहे हैं, जिन्‍हें आपको ट्राई करना चाहिए। 

पॉप ऑफ रेड 

Pop of red eye shade

एक स्‍टनिंग आई लुक हासिल करने के लिए पॉप ऑफ रेड मैट आईशैडो शेड बेस्‍ट है। हर किसी को मैट कलर पसंद नहीं आते ऐसे में पॉप ऑफ रेड आईशैडो शेड आपको इसे पसंद करने पे मजबूर कर सकता है। आप इसी कलर के शेड को होंठों पर भी ट्राई करें और फिर देखें, यह आपको मेकअप लुक गोल बनाने में मदद करेगा। आप हरे या गुलाबी जैसे अन्य बोल्ड कलर का उपयोग करके समान रूप बना सकते हैं।

ब्‍लू या डार्क ब्‍लू मैट आईशेड है बेस्‍ट 

Dark blue matte eye shadow

बोल्ड कलर और बोल्‍ड लुक की बात करें, तो ब्‍लू या डार्क ब्‍लू मैट आईशेड आपको एक बोल्‍ड और हॉट लुक दे सकता है। ब्‍लू आईलाईनर या काजल हो या फिर आईशैडो और मस्‍कारा आजकल काफी ट्रेंड में है। डार्क ब्‍लू आईशैडो शेड आपको एक अच्‍छा और अलग लुक दे सकता है। 

इसे भी पढें: मल्‍टीटास्‍कर बन सकता है आपका आईशैडो, इन 3 तरीकों से कर सकते हैं इस्‍तेमाल

अर्थ ब्राउन शेड 

Brown matte eye shadow

जब आप नो-मेकअप लुक चाहती हैं, तो आप इस ब्राउन मैट शेड को चुने। बापको बस दो शेड्स ब्राउन, एक लाइट और डार्क लेना है और इसे अपनी आखों पर स्वाइप करें। अंदर कोने पर हल्का और बाहरी तरफ गहरा गलर फिल करें। यह आपको सोबर लुक देखा।

स्‍मोकी आईशेड 

Smokey eye shadow

अगर आप मैट शेड्स का इस्‍तेमाल एक स्मोकी आई पाने के लिए कर रही हैं, तो आप अर्थ ब्राउन आईशैडो शेड पर स्विच करें। क्योंकि यह आपको क्लासिक आई लुक और आखों को ग्‍लैमरस लुक देता है। इसके लिए आप व्‍हाइट बेस के साथ एक ग्रे कलर के शेड को लगाएं और फिर इसे कुछ ब्राउन शेड से फिलअप करें।  

इसे भी पढें: आंखों को देना है ग्‍लैमरस लुक, तो आईलाइनर लगाते समय इन 4 गलतियों से बचना है जरूरी

न्‍यूड शेड 

Nude eye shadow

आजकल हर लड़की की वैनिटी किट में एक शेड आमतौर पर होता है, जो है न्यूड। न्‍यूड शेड आजकल न केवल लिपस्टिक शेड में ट्रेंड कर रहा है, बल्कि आईशेड्स में भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए आप अपने मैट लिक्‍विड लिपस्टिक को लिड्स में जोड़कर एक बेस्‍ट आईशेड तैयार कर सकते हैं। 

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Read Next

Makeup Hacks: मल्‍टीटास्‍कर बन सकता है आपका आईशैडो, इन 3 तरीकों से कर सकते हैं इस्‍तेमाल

Disclaimer