नवजात शिशुओं का शरीर बेहद कोमल होता है। उन्हें कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। ऐसी ही एक समस्या है आंख से पानी आना। कई माता-पिता नवजात शिशु की आंख से पानी निकलने की समस्या का कारण और उपाय समझ नहीं पाते जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। नवजात शिशु को बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन के कारण आंख से पानी निकलने की समस्या हो सकती है या टीयर डक्ट ब्लॉक होने के कारण ऐसा होता है, जानते हैं इस समस्या के कारण और समाधान विस्तार से। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के डफरिन अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।
image source:babycenter
क्या नवजात शिशु की आंख से पानी निकलना सामान्य है? (Eye discharge in newborn is normal or not)
नवजात शिशुओं में स्टिकी आई की समस्या कॉमन मानी जाती है। आंख के वाइट पार्ट को स्केलेरा कहते हैं। अगर वो रेड नहीं है तो मतलब बच्चे की आंख सामान्य है पर अगर उसमें रेडनेस है या खुजली है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। शिशुओं की आंख से पानी निकलना आम है पर सामान्य नहीं, अगर ये समस्या एक से दो दिनों में ठीक न हो तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- शिशु के पेट में मरोड़ के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इसे दूर करने के आसान उपाय
नवजात शिशु की आंख से पानी क्यों निकलता है? (Causes of eye discharge in newborn)
5 में से 1 बच्चे की टीयर डक्ट पूरी तरह से बनी नहीं होती है जिसके कारण आंख ब्लॉक रहती है और आंख से डिस्चार्ज निकलता है। कई बच्चों की दोनों आंखें ब्लॉक होती हैं तो कई बच्चों में एक आंख में ये समस्या होती है। वैसे तो ये डिस्चार्ज खुद ही आंख से निकल जाता है और आंख साफ हो जाती है पर लंबे समय तक ऐसी समस्या का उपाय सर्जरी से भी किया जाता है।
आंख आना या कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis)
जब तक बच्चा 2 साल का नहीं हो जाता है तो कई वायरल इंफेक्शन उसे हो सकते हैं जिसमें से एक है आंख आना या कंजक्टिवाइटिस की समस्या। आंख आने पर एक थिन लेयर स्केलेरा को ब्लॉक कर देती है और आंख में सूजन और पानी आने की समस्या हो सकती है। ऐसा होने पर डॉक्टर के पास जाएं और बच्चे के लिए जरूरी दवा लेकर इलाज करवाएं।
बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण आंख से निकलता है पानी
image source:babycenter
कई बार बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण बच्चे की आंख से पानी निकलने की समस्या होती है, अगर आपके बच्चे की आंख लाल है, खुजली हो रही है और आंखें सूज गई हैं या पस निकल रहा है तो समस्या गंभीर हो सकती है। जन्म के समय बच्चे को इंफेक्शन के चलते आंख से पानी निकलने की समस्या हो सकती है, कुछ मामलों में जन्म के 12 से 15 दिनों में ये ठीक हो जाता है वहीं अगर इंफेक्शन खत्म न हो तो डॉक्टर से सलाह लें।
इसे भी पढ़ें- नवजात शिशु के पैर क्यों कांपते हैं? जानें कारण और बचाव के तरीके
बाल रोग विशेषज्ञ के पास कब जाएं? (When to contact doctor)
- अगर बच्चे की आंख से पानी निकल रहा है और उसे बुखार है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- अगर बच्चा आंख बिल्कुल नहीं खोल पा रहा है या उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- अगर आपके बच्चे की आंख से बहुत ज्यादा मात्रा में पानी निकल रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- अगर बैक्टीरियल इंफेक्शन के लक्षण नजर आ रहे हैं तो भी बच्चे को फौरन डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है (Need of surgery)
जब डॉक्टर चेकअप के जरिए बताएं कि आपके बच्चे को इंटेंस केयर या सर्जरी की जरूरत है तभी इसे किया जाता है। अगर बच्चे की टीयर डक्ट ब्लॉक है और आंख से डिस्चार्ज की समस्या रुक नहीं रही है तो आपके शिशु को सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। ज्यादातर केस में डॉक्टर दवा या सिरप देकर ही इस समस्या का इलाज करते हैं।
बच्चे की आंख से पानी निकलने की समस्या को नजरअंदाज न करें, इसका इलाज जल्द से जल्द करवाएं।
main image source: images.ctfassets