हार्मोन इंम्बैलेंस के कारण शरीर के कई हिस्सों पर ज्यादा बाल नजर आ सकते हैं, कई लोगों के हाथ व उंगलियों पर बहुत बाल होते हैं जिससे हाथ का लुक खराब नजर आता है। अगर आपको भी अपनी उंगलियों पर नजर आने वाले बाल से निजात पाना है तो शेविंग, वैक्सिंग जैसे विकल्प चुन सकते हैं। अगर आपको हेयर रिमूवल मेथड को इस्तेमाल करने से रैशेज, खुजली या जलन की समस्या होती है तो मेथड रोक दें और डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें। उंगली पर नजर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ आसान उपायों को अपना सकते हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।
image source: google
1. उंगली के बाल निकालने के लिए रेजर यूज करें (Use razor to remove knuckle hair)
उंगली पर नजर आने वाले बालों को निकालने के लिए आप रेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हेयर ग्रोथ ज्यादा है तो आप ये मेथड अपना सकते हैं, रेजर का इस्तेमाल करने से बाल इंस्टेंट तरीके से निकल जाते हैं। इसके अलावा आप इलेक्ट्रोलिसिस का मेथड यूज कर सकते हैं। इसमें हल्के इलेक्ट्रिकल करंट में सुई की मदद से बाल को जड़ से निकालकर खत्म किया जाता है। बाल को निकालने के लिए आप लेजर मेथड भी अपना सकते हैं जिसमें लेजर बीम की मदद से बालों को नष्ट किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- मुंह के आसपास नजर आने लगी हैं झुर्रियां, जानें इसके कारण और छुटकारा पाने के 5 तरीके
2. अनचाहे बाल से छुटकारा दिलाए ये मिश्रण (How to remove knuckle hair)
अगर आप उंगली पर नजर आने वाले अनचाहे बालों से परेशान हैं तो आप नींबू और शहद का मिश्रण लगा सकते हैं। नींबू के रस में शहद मिला लें और 2 से 3 मिनट के लिए धीमी आंच पर रखकर गरम कर लें फिर इस मिश्रण को उंगली पर लगा लें। इस मिश्रण से आपको फंगल इंफेक्शन की समस्या भी नहीं होगी।
3. अनचाहे बाल निकालने के लिए बेसन यूज करें (Remove finger hair with gram flour)
अनचाहे बाल की समस्या से निजात पाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन से अनचाहे बालों को निकालने में मदद मिलती है। आप बेसन, हल्दी और सरसों के तेल को मिलाकर मिश्रण बना लें फिर उस पेस्ट को अनचाहे बाल पर लगाकर छोड़ दें, सूख जाने पर स्क्रैच करके मिश्रण हटा दें और हाथ को साफ कर लें, कुछ हफ्तों में आप देखेंगे कि बाल निकलने लगेंगे।
4. अनचाहे बाल निकालने का पेनलेस तरीका (Painless method of hair removal)
image source: google
उंगली पर उगने वाले बालों से छुटकारा पाने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल करें। ये सबसे आसान तरीका है जिससे आप अनचाहे बाल से छुटकारा पा सकते हैं। इस प्रोसेस को शुगरिंग कहते हैं। शुगरिंग में पेस्ट त्वचा से नहीं चिपकता, केवल बालों को निकालता हे। इस प्रोसेसे से खुजली और रैशेज की समस्या भी नहीं होती। आप चीनी को पानी में गरम करें पिघलने पर उसमें नींबू का रस मिलाएं और मिश्रण को बालों पर लगा दें, उल्टी दिशा में मिश्रण को लगाएं और सूखने पर मिश्रण निकाल लें।
इसे भी पढ़ें- मुंहासों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आसान उपाय
5. वैक्सिंग के जरिए पाएं उंगली पर बालों से छुटकारा (Try waxing)
हेयर रिमूवल के लिए ज्यादातर लोग वैक्सिंग मेथड को अपनाते हैं। वैक्सिंग के जरिए आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। इसे आप प्रोफेशनल की मदद से या खुद ही घर पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप थ्रेडिंग मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके बालों की ग्रोथ ज्यादा नहीं है तो ये मेथड अपना सकते हैं।
इन आसान तरीकों से आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं, अगर आप किसी स्किन रोग के शिकार हैं तो हेयर रिमूवल मेथड अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
main image source: google