गुस्‍से में चिल्‍लाने पर हो सकती हैं कई बीमारियां

एक नए शोध के अनुसार पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा होना बहुत ही आम बात है। लेकिन इस दौरान आपका व्‍यवहार आपकी सेहत का हाल भी बताता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुस्‍से में चिल्‍लाने पर हो सकती हैं कई बीमारियां


पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा होना बहुत ही आम बात है। लेकिन इस दौरान आपका व्‍यवहार आपकी सेहत का हाल भी बताता है। जीं हां उस झगड़े में आपका व्‍यवहार कैसा होता है ये आपकी सेहत के लिए बहुत मायने रखता है। यानी आप उनसे कहासुनी होने पर आप चिल्लाते हैं या चुपचाप बैठ जाते हैं? यह बात एक नए शोध द्वारा समाने आई है।

shouting couple in hindi



एक्सपर्ट के अनुसार गुस्से के समय इंसान जैसी प्रतिक्रिया देता है, ये उसके स्वास्थ्य समस्याओं को बताता है। शादीशुदा झगड़े में गुस्से में ज्यादा चिल्लाने वाला व्यक्ति हाई ब्लडप्रेशर, हार्ट अटैक और सीने में दर्द की समस्या से पीड़ित होता है। जबकि जो व्यक्ति चुपचाप बैठकर अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं, उन्हें पीठ दर्द का ज्यादा खतरा होता है।


क्‍या कहता है शोध

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के साइकोलटजिस्ट डॉक्‍टर रॉबर्ट लेवेनसन बताते हैं कि हमारे इमोशन का संबंध सीधे तौर पर हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा होता है और उस समय हम कैसा व्यवहार करते हैं ये बता देता है कि हम कितने फिट हैं।


नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर क्लाउडिया हसे भी इस बात को पुख्ता करते हुए बताती हैं कि हर कपल में झगड़े होते हैं, लेकिन लोग अलग-अलग तरीकों से उससे जूझते हैं। हममें से कुछ उसमें चिल्लाते हैं तो कुछ चुपचाप गुस्सा पी जाते हैं। हमारी स्टडी ये बताती है कि ये अलग अलग इमोशन हमारी सेहत का हाल बताते हैं।

Image Source : Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

प्रेगनेंसी में फ्लू का टीका लगाने से नवजात रहेगा सुरक्षित

Disclaimer