भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच एनर्जी ड्रिंक के सेवन का चलन तेजी से बढ़ा है। वैज्ञानिकों ने एक नए शोध में पाया कि एनर्जी ड्रिंक का ज्यादा सेवन हृदय की धड़कन पर असर डालता है। एनर्जी ड्रिंक को तैयार करने में कैफीन का इस्तेमाल किया जाता है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि अधिक मात्रा में एनर्जी ड्रिंक पीने वाले स्वस्थ युवाओं की सेवन के एक घंटे बाद हृदय की संकुचन दर बढ़ जाती है। जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन के कार्डिवस्कुलर इमेजिंग सेक्शन के जोनस डोर्नर ने बताया कि अभी तक हमें यह जानकारी नहीं थी कि एनर्जी ड्रिंक हृदय की गतिविधियों को प्रभावित करती है।
हृदय गतिविधियों और एनर्जी ड्रिंक से संबंधित शोध का नेतृत्व डेनियल के थॉमस ने किया। थॉमस ने बताया कि कैफीन या कैफीन से तैयार किए गए उत्पाद हृदय की गतिविधियों पर किस तरह असर डालते हैं। उन्होंने बताया कि यह काफी चिंताजनक है। एनर्जी ड्रिंक का सेवन मुख्य रूप से किशारों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
एनर्जी ड्रिंक को तैयार करने में मुख्य सामग्री के तौर पर कैफीन को इस्तेमाल किया जाता है। एनर्जी ड्रिंक में प्रयुक्त होने वाली कैफीन की मात्रा कोल्ड ड्रिंक या कॉफी में मौजूद कैफीन से तीन गुनी अधिक होती है। डोनर ने यह भी बताया कि ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करने के कई साइड इफेक्ट जैसे हार्ट बीट तेज होना, रक्तचाप बढ़ने के साथ ही कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
डोनर ने बताया कि इस तरह की परेशानियों से व्यक्ति की अचानक मौत भी हो सकती है। एनर्जी ड्रिंक के असर का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने 18 स्वस्थ लोगों का एमआरआई किया। इनमें साढ़े 27 वर्ष की औसतन उम्र वाले 15 पुरुष और 3 महिलाओं को शामिल किया गया था। शोध के परिणामों का पता लगाने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी का एनर्जी ड्रिंक पीने से एक घंटे पहले और बाद में एमआरआई किया।
Disclaimer