Eka Padasana Benefits in Hindi: कोविड-19 के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं। हेल्दी रहने के लिए लोग अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करते हैं, और हेल्दी लाइफस्टाइल भी फॉलो करने की कोशिश करते हैं। इसी तरह लोग अपने फिजिकल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज और योग शामिल करते हैं। इन योगासनों में एका पादासन योग भी शामिल है, जिसे वन-लेग्ड पोज (One-Legged Pose) के नाम से भी जाना जाता है। यह योग मुद्रा आपके शरीर और दिमाग दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस योग का नियमित अभ्यास आपके शरीर के संतुलन को बेहतर रखने के साथ कमर और पीठ में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में मददगार है। ऐसे में आइए उत्तम नगर में स्थित योग जंक्शन के योग थेरेपिस्ट प्रवीण गौतम से जानते हैं कि शरीर के लिए एका पादासन योग के क्या फायदे हैं?
सेहत के लिए एका पादासन योग करने के फायदे क्या हैं? - What are the benefits of Eka Padasana in Hindi?
1. संतुलन और एकाग्रता बढ़ती है
एक पादासन योग करने के लिए आपको संतुलन और फोकस दोनों की जरूरत होती है, जिससे कॉन्सेंट्रेशन, मेंटल क्लियरिटी और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इस योगासन का नियमित अभ्यास किसी भी स्थिति में कॉन्सेंट्रेशन की क्षमता को बढ़ावा मिलता है। इस आसान का अभ्यास संतुलन और एकाग्रता कोक बढ़ावा देकर आपके दिमाग को शांत रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ठंड का एहसास कम करने के लिए करें ये 3 मुद्राएं, शरीर रहेगा गर्म
टॉप स्टोरीज़
2. कमर और पैर की मांसपेशियों की ताकत बढ़ाएं
इस मुद्रा का नियमित अभ्यास आपके कमर, हिप्स और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करता है। इसमें क्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग और ग्लूटियल भी शामिल हैं। यह आसान आपके शरीर के निचले हिस्से की ताकत, स्थिरता और लचीलेपन में सुधार कर सकता है। कमर और पैर की मांसपेशियां को मजबूत करता है, जिससे चोट लगने का जोखिम कम होता है और बेहतर पोश्चर को बढ़ावा मिलता है।
3. पीठ दर्द कम होता है
एका पादासन का नियमित अभ्यास पीठ, हिप्स और पैरों की मांसपेशियों को खींचकर और उन्हें मजबूत बनाकर पीठ में होने वाले दर्द को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। यह आपके पोश्चर में सुधार करने और मांसपेशियों के तनाव को भी कम कर सकता है। इस योग का नियमित अभ्यास पीठ में होने वाले तनाव को कम करने और पीठ के आराम को बढ़ावा देकर, अपके शरीर को ज्यादा आरामदायक महसूस कराने में मदद कर सकता है।
4. नर्व सिस्टम को संतुलित करें
नियमित रूप से इस मुद्रा का अभ्यास नर्व सिस्टम को शांत करने, तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकता है। इस योग को करने से आापके शरीर को आराम और शांति मिलती है। इस आसान की मदद से नर्व सिस्टम को संतुलित करके, एका पादासन बेहतर नींद, मूड और कॉग्निटिव फंक्शन को बढ़ावा देने में मददगार है।
इसे भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के साथ योग को जीवन में शामिल करना क्यों जरूरी है? एक्सपर्ट से जानें
5. छाती और फेफड़ों को खोलता है
एका पादासन का अभ्यास करने से छाती और फेफड़ों को फैलाने, रेस्पिरेटरी फंक्शन को बेहतर बनाने और शरीर में ऑक्सीजन की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। यह आसान आपके हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, जिससे छाती और फेफड़ों को खोलकर, गहरी सांस लेने और शरीर की एनर्जी बढ़ाने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
अपने फिजिकल रूटीन में एका पादासन योग का अभ्यास करके शारीरिक, मानसिक और इमोशनल स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद मिलती है। इस योग के नियमित अभ्यास से शरीर का संतुलन बनाने, लचीलापन बेहतर करने और शरीर को आराम देने में मदद मिलती है। इसके साथ ही पीठ, कमर और हिप्स में होने वाले दर्द से भी राहत मिल सकती है।
Image Credit: Freepik