ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से हो सकती हैं ये 5 स्वास्थ्य समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

Side Effects of Eating Too Much Dry Fruits: ज्यादा मात्रा में ड्राई फ्रूट्स खाने से ब्लोटिंग, गैस, मोटापा जैसी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से हो सकती हैं ये 5 स्वास्थ्य समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में


Side Effects of Eating Too Much Dry Fruits: हर मौसम में स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना फायदेमंद होता है। सूखे मेवे विटामिन, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो आपको हेल्दी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते समय इस बात का ध्यान जरूर देना चाहिए, कि कहीं आप अधिक मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन तो नहीं कर रहे हैं। दरअसल ज्यादा ड्राई फ्रूट्स का सेवन आपके स्वास्थ्य पर गलत असर (Side Effects Of Dry Fruits) डाल सकता है। न्यूट्रिशनिस्ट अवनीत कोचर का कहना है कि, “संतुलन महत्वपूर्ण है। ड्राई फ्रूट्स एक पौष्टिक पंच प्रदान करते हैं, लेकिन इन्हें अधिक मात्रा में खाने से अपने अलग प्रभाव हो सकते हैं।” 

ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं - Eating Too Many Dry Fruits Can Affect Your Health Side Effects in Hindi 

1. तेजी से बढ़ सकता है वजन 

ज्यादा मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से वजन तेजी से बढ़ सकता है। ड्राई फ्रूट्स में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, इसलिए इन्हें अधिक खाने से वजन बढ़ सकता है। वजन कंट्रोल रखने के लिए एक सीमित मात्रा में सूखे मेवों का सेवन करना चाहिए और रोजाना एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए। 

2. ब्लोटिंग, गैस की हो सकती है समस्या

कुछ ड्राई फ्रूट्स जैसे किशमिश में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है। बहुत अधिक फाइबर का सेवन करने से  पेट में सूजन, गैस, कब्ज की समस्या हो सकती है। ड्राई फ्रूट्स की तासीर गर्म होती है, जो पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। 

3. टाइप-2 डायबिटीज का खतरा

कुछ ड्राई फ्रूट्स में हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जिसके अत्यधिक सेवन से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है, और टाइप-2 डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है। 

इसे भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में बीमारियों से बचने के लिए भिगोकर खाएं ये 4 ड्राई फ्रूट्स

4. पोषक तत्वों में असंतुलन

ज्यादा ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से आपके शरीर में कुछ पोषक तत्वों असंतुलित हो सकते हैं। जैसे अधिक बादाम खाने से शरीर में कैल्शियम और मैग्नीशियम के स्तर में असंतुलन हो सकता है, इसलिए सर्दियों के मौसम में रोजाना मुट्ठी भर सूखे मेवों का सेवन करें, जिसमें बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट, शामिल हो।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kochar (@magicdietbyavneet)

अगर आप भी बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं, तो इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए सीमित मात्रा में इसका सेवन करें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

डाइट में शामिल करें विटामिन ई से भरपूर फूड्स, शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Disclaimer