हमेशा खुश रहने के लिए खाते रहें फल और सब्जियां

एक शोध के मुताबिक दिनभर में सब्जी और फल खाने से जीवन में खुशी का स्तर बढ़ता है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये खबर पढ़े।
  • SHARE
  • FOLLOW
हमेशा खुश रहने के लिए खाते रहें फल और सब्जियां

फल और सब्जियों के खाने से सेहत के साथ साथ खुशी का स्तर भी बढ़ जाता है।लंदन के युनिवर्सिटी ऑफ वारविक की एक शोध के अनुसार दिन भर में आठ बार से ज्यादा फल और सब्जियां खाने से कैंसर और हृदय रोग के खतरे कम होने के अलावा लोगों के जीवन में खुशी का स्तर भी बढ़ता है। इस शोध के निष्कर्षो से पता चला है कि फल और सब्जियों की रोजाना आठ खुराक तक हरेक अतिरिक्त खुराक उसी मात्रा में हमारी खुशी को बढ़ाती है. जो लोग फल और सब्जियां बिल्कुल नहीं खाते थे, जब उन्होंने रोजाना आठ बार इन्हें खाना शुरू किया तो उन्हें अपने जीवन में ज्यादा संतोष का अनुभव हुआ।

शोधकर्ता प्रोफेसर एंड्र ओसवाल्ड ने कहा, “फल और सब्जियां खाने से यह हमारी खुशी में तेजी से इजाफा करता है, इसके बाद यह हमारे स्वास्थ्य को भी बेहतर करता है.”


ओसवाल्ड कहते हैं, “फलो और सब्जियों का उपभोग बढ़ाने से तत्काल खुशी मिलनी शुरू हो जाती है।”

शोधकर्ताओं का कहना है कि दो सालों तक लगातार फलों और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करने से काफी सकारात्मक और मनोवैज्ञानिक लाभ पाए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की युनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड की शोधकर्ता रेडजो मजसिक ने कहा, “फल और सब्जियों से हमें मनोवैज्ञानिक लाभ मिलता है, हालांकि बीमारियों से बचाव का लाभ तो दशकों बाद मिलता है. लेकिन मनोवैज्ञानिक लाभ तुरंत मिलने लगता है।”

अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित इस शोध में कहा गया है कि स्वास्थ्य पेशेवरों को लोगों को फल और सब्जियों को अधिक से अधिक खाने के लिए राजी करना चाहिए, खासतौर से विकासशील देशों में, जहां के नागरिक सामान्य तौर पर अस्वास्थ्यकर आहार ग्रहण करते हैं।

 

Image Source-Getty

Read More Article on Health News in Hindi

Read Next

यातायात का शोरगुल बढ़ा रहा हृदयाघात का खतरा

Disclaimer