मुंह और स्किन कैंसर के खतरे को कम करता है मछली का सेवन

यदि आपको स्किन कैंसर या मुंह के कैंसर से संबंधित परेशानी है तो मछली का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंह और स्किन कैंसर के खतरे को कम करता है मछली का सेवन


risk of skin cancer मछली खाने से आप हृदय रोग से बचे रहते हैं और आपका दिमाग तेज होता है। कई शोधों के जरिए यह तथ्‍य सामने आ चुका है। दरअसल मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो दिल की बीमारियों से आपका बचाव करता है।

 

अब एक नई शोध से पता चला है कि जो लोग ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर मछली का सेवन करते हैं उन्‍हें मुंह का कैंसर और स्किन कैंसर होने की आशंका कम होती है। फैटी एसिड सालमन और ट्रोट मछली में भरपूर मात्रा में पाया जाता है।


अध्‍ययन के मुताबिक मछली का सेवन मुंह के कैंसर और स्किन कैंसर की कोशिकाओं का बढ़ने से रोकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि आमेगा 3 फैटी एसिड कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।


मछली के सेवन और मुंह के कैंसर के खतरे पर हुए अध्‍ययन से साफ हुआ कि मछली खाने से मुंह के कैंसर और स्किन कैंसर का बचाव और उपचार दोनों किया जा सकता है। ओमेगा 3 पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड का शरीर में निर्माण नहीं होता, यह आपके आहार पर निर्भर करता है।


मुंह का कैंसर दुनियाभर में छठा सबसे ज्‍यादा होने वाला कैंसर है, इसका उपचार बहुत महंगा और मुश्किल होता है। प्रोफेसर केनिथ परकिनसन ने बताया कि हमने शोध में पाया कि ओमेगा 3 फैटी एसिड कैंसर कोशिकाओं की बढ़वार पर असर डालता है। इससे सामान्‍य कोशिकाओं को कोई खतरा नहीं होता।

 

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

उच्‍च रक्‍तचाप की समस्‍या को लेकर अक्‍सर लापरवाह रहते हैं लोग

Disclaimer