अल्‍जाइमर से छुटकारे के लिए रोज पियें ग्रीन टी

यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी द्वारा किये एक शोध की मानें तो नियमित ग्रीन टी के सेवन करने से अल्‍जाइमर जैसी गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अल्‍जाइमर से छुटकारे के लिए रोज पियें ग्रीन टी

ग्रीन टी सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद है और इसके सेवन से अल्‍जाइमर जैसी गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। हाल ही में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ।

Green Tea Can Prevent Alzheimers in Hindiग्रीन टी में पाए जाने वाले एक सत्त और नियमित व्यायाम से अल्जाइमर को बढ़ने से रोका जा सकता है और इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। चूहों पर किये गये एक अध्ययन से यह बात सामने आई है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी ने इसपर शोध किया, इसके शोधकर्ताओं का मानना है कि ग्रीन टी में आमतौर पर पाया जाने वाला सत्त मनुष्य में अल्जाइमर रोग के उपचार और इसके रोकथाम में उपयोगी साबित हो सकता है।

एमयू में कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में मनोवैज्ञानिक विज्ञान के प्रोफेसर टोड ने बताया, ‘अल्जाइमर के रोगी में एमीलोयड-बीटा पेप्टाइड जमा हो सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘याद्दाश्त कमजोर होना और भ्रम की स्थिति, व्याकुलता और अपने पर्यावरण और परिवेश से कम मतलब रखना इस रोग के लक्षण हैं।’

शोधकर्ताओं ने ग्रीन टी के इस सत्त और व्यायाम के प्रभाव का पता लगाने के लिए चूहों पर इसका अध्ययन किया और सकारात्‍मक परिणाम निकला।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

सेहत के लिए फायदेमंद है गप्पें लड़ाना

Disclaimer