Paracetamol Side Effects in Hindi: आमतौर पर जब बुखार आता है या बॉडी पेन होता है तो लोग पैरासिटमोल खाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। हममें से ज्यादातर लोग पैरासिटमोल खाते हैं। हालांकि, इसे खाने से बुखार में आराम जरूर मिलता है। लेकिन, इसका ज्यादा सेवन करना शरीर पर भारी पड़ सकता है। इस दवा को खाने के कई नुकसान हो सकते हैं। बुजुर्ग लोगों के लिए यह दवा खाना कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकती है। हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक पैरासिटमोल बुजुर्ग लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसा करना आपको कई गंभीर बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं के घेरे में डाल सकता है।
बूढ़े लोगों को पैरासिटमोल खाने से हो सकती है ये समस्याएं
शोधकर्ताओं के मुताबिक बूढ़े लोगों को पैरासिटमोल खाने से उन्हें किडनी और हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप 65 साल से ऊपर के हैं और छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं होने पर अगर ओवर द काउंटर पैरासिटमोल खाते हैं तो इससे शरीर के अन्य अंगो पर भी इसका असर पड़ सकता है। इससे आपके पाचन तंत्र पर असर पड़ने के साथ ही गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक बुजुर्ग लोगों में पैरासिटमोल खाने से पेप्टिक अल्सर और पाचन तंत्र में ब्लीडिंग होने की समस्या 36 फीसदी तक बढ़ जाती है।
हार्ट और किडनी पर पड़ सकता है असर
बुजुर्गों में पैरासिटमोल ज्यादा खाने से उनमें हार्ट से जुड़ी समस्याओं का खतरा सामान्य से ज्यादा बढ़ता है। इसे लगातार खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे हार्ट पर भी दबाव पड़ता है और इससे हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही क्रॉनिक किडनी डिजीज होने का जोखिम 19 फीसदी तक ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही हाइपरटेंशन का खतरा 7 प्रतिशत तो हार्ट फेलियर का जोखिम 9 फीसदी तक ज्यादा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने इस स्टडी में 1,80,483 लोगों पर स्टडी की, जिसमें बुजुर्ग लोगों को शामिल किया गया। हालांकि, इस दवा को अर्थराइटिस के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।