PFAs के संपर्क में आने से किडनी पर पड़ रहा बुरा असर, कपड़े से लेकर फर्नीचर तक कई चीजों में होता है ये केमिकल

How Toxic is PFAS to Humans in Hindi: हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक PFAS कैमिकल के संपर्क में आने से किडनी के फंक्शन्स पर असर पड़ता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
PFAs के संपर्क में आने से किडनी पर पड़ रहा बुरा असर, कपड़े से लेकर फर्नीचर तक कई चीजों में होता है ये केमिकल


How Toxic is PFAS to Humans in Hindi: आजकल बीमारियों को बढ़ने का कारण केवल गलत खान-पान और अनियमित जीवनशैली ही नहीं है। बल्कि अब प्रदूषण और कैमिकल के संपर्क में आने से भी लोगों को क्रॉनिक बीमारियां हो रही हैं। PFAs नामक कैमिकल बेहद सामान्य है, जो घर की छोटी-बड़ी चीजों में भी पाया जाता है। यह कैमिकल लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याओं के घेरे में लाकर खड़ा कर रही है। हाल ही में इसे लेकर एक स्टडी की गई है, जिसमें यह पाया गया कि PFAs के संपर्क में आने से किडनी की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे किडनी के फंक्शन्स पर असर पड़ रहा है। 

आंतों पर भी पड़ रहा है प्रभाव 

नेश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक पॉलीफ्ल्यूरोएलिक सब्स्टांसेस (PFAs) और किडनी के बीच आपस में सीधा संबंध है। यह कैमिकल न केवल किडनी को प्रभावित करता है, बल्कि आंतों पर भी बुरा असर डालता है। इसके संपर्क में आने से गट माइक्रोबायोटा और पाचन तंत्र में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया में गड़बड़ी आती है, जिसके चलते पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। जर्नल साइंस ऑफ द टोटल एनवायरमेंट में छपी इस स्टडी के मुताबिक कुछ मामलों में यह कैमिकल किडनी डैमेज का खतरा भी बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें - किडनी हेल्थ को बेहतर रखने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 7 बदलाव, नहीं होगी कोई समस्या

पीएफएस कैमिकल से होने वाले नुकसान  

पीएफएस एक प्रकार का कैमिकल है, जो कपड़े से लेकर फर्नीचर तक कई चीजों में पाया जाता है। यह कैमिकल मार्केट में खाना पैक करने वाली थैलियों, मोबाइल एक्सेसरीज और प्लास्टिक की बोतलों आदि में पाया जाता है। पिज्जा के डब्बों, घर के बर्तनों और यहां तक कि कई बार मोबाइल की स्क्रीन पर भी यह कैमिकल पाए जाते हैं। पीएफएस कैमिकल के संपर्क में आने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ना के साथ ही इम्यून सिस्टम पर भी असर पड़ता है। इस कैमिकल के संपर्क में आने से प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। इससे जन्म के समय शिशु का वजन कम रह सकता है। कुछ मामलों में यह कैमिकल टेस्टिकुलर कैंसर का भी कारण बनता है। 

 

 

Read Next

फिर से जहरीली हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों में 300 के पार पहुंचा एक्यूआई

Disclaimer