पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का बीती रात निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट करके लोगों को जानकारी दी थी कि वे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। चिकित्सा जगत के लिए केके अग्रवाल का निधन बहुत ही बड़ी क्षति है। केके अग्रवाल ने इस महामारी के समय में लाखों लोगों की मदद की है। केके अग्रवाल के निधन की खबर से कई लोग दुखी हैं।
Onlymyhealth के साथ केके अग्रवाल का जुड़ाव
डॉ. केके अग्रवाल ओनलीमायहेल्थ के साथ भी जुड़े हुए थे। साल 2020 में Onlymyhealth द्वारा आयोजित पहले Healthcare Heroes Awards में डॉ. अग्रवाल जूरी मेंबर की भूमिका में थे और अपने वक्तव्य में उन्होंने ओनलीमायहेल्थ के काम की सराहना की थी। इसके अलावा भी समय-समय पर ओनलीमायहेल्थ के पाठकों के लिए डॉ. केके अग्रवाल के महत्वपूर्ण विषयों पर लेख हम पब्लिश करते रहे हैं। डॉ. केके अग्रवाल जैसे सीनियर और खुशमिजाज कार्डियोलॉजिस्ट का इस तरह महामारी के बीच में छोड़कर जाना ओनलीमायहेल्थ के पाठकों और संपादकीय विभाग के लिए भी एक अपूर्णीय क्षति है।
इसे भी पढ़ें - DRDO की बनाई एंटी-कोविड दवा '2 DG' आज से होगी उपलब्ध, जानें कैसे करेगी काम
टॉप स्टोरीज़
कई लोगों का किया है मुफ्त में इलाज
मेडिकल प्रोफेशन में केके अग्रवाल काफी मशहूर थे। साथ ही ये अपने अच्छे कामों के लिए भी काफी जाने जाते थे। कोरोनाकाल में इन्होंने लाखों लोगों की मदद की। कोरोनाकाल में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का फ्री में इलाज किया। महामारी के दौर में केके अग्रवार एक वॉरियर्स की तरह डटे रहे। लेकिन वे इस कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते अपनी जिंदगी हार गए।
pic.twitter.com/uy7JzOyGWK — Dr K K Aggarwal (@DrKKAggarwal) May 17, 2021
वीडियो के जरिए लोगों को देते थे कोविड से लड़ने का संबल
केके अग्रवाल अपने वीडियो के माध्यम से लाखों लोगों को कोरोना से लड़ने के प्रति जागरूक करते थे। उन्होंने अपने आखिरी समय तक लोगों को कोरोना से जंग लड़ने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर कीं। अपने वीडियो क्लिप्स में उन्होंने कोरोना से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारियां लोगों को दी, ताकि लोग कोरोनाकाल में खुद को संभाल सकें।
जयराम रमेश ने दी श्रद्धांजलि
पार्लियामेंट के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने डॉक्टर केके अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल के निधन से मैं अत्यंत दुखी हूं। वे काफी समय से कोरोना से जूझ रहे थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक में उनके द्वारा दी गई अंतर्दृष्टिपूर्ण उपस्थिति मुझे आज भी याद है।
I am deeply saddened by the death of Dr. K.K. Aggarwal, the eminent cardiologist and former President of the Indian Medical Association, who had been battling COVID-19. I recall his insightful appearances before the Parliamentary Standing Committee on Health & Family Welfare. — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 18, 2021
केके अग्रवाल के निधन से लाखों लोग दुखी हैं। उनके द्वारा किए गए कार्य को लोग कभी नहीं भूल सकते हैं। अपने अंतिम समय तक उन्होंने लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की, जिसे हम चाहकर भी भूला नहीं सकते हैं।
Read more articles on Health-News in Hindi